भारत की स्वर्णिम कामयाबी: तीरंदाजी विश्व कप में कंपाउंड मिश्रित टीम ने जीता गोल्ड!
News Image

अमेरिका में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में भारत ने शानदार शुरुआत की है। भारतीय कंपाउंड मिश्रित टीम ने वर्ल्डकप के इस प्रतिष्ठित मुकाबले में चीनी ताइपे के खिलाड़ियों को हराया।

ज्योति सुरेखा वेन्नम और ऋषभ यादव ने गजब का धैर्य दिखाया और कांटे की टक्कर के दौरान चीनी ताइपे के खिलाड़ियों हुआंग आई-जौ और चेन चिह-लुन को 153-151 से हराया।

पहली और दूसरी सीरीज में पिछड़ने के बाद ज्योति-ऋषभ ने जोरदार वापसी की। दोनों ने मुकाबले को चौथे और निर्णायक सीरीज में जीता, जिसके बाद भारत की झोली में स्वर्ण पदक आया। इससे पहले शुक्रवार को भारत ने यूरोपीय देश स्लोवेनिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

फाइनल में गोल्ड के लिए कांटे की टक्कर के बीच भारत की मिश्रित जोड़ी पहली और दूसरी सीरीज में 37-38 और 38-39 से हार गई, लेकिन ज्योति और ऋषभ ने हौसला कायम रखा।

तीसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए दोनों ने दो 10 और एक इनर 10 निशाना लगाया। इसकी बदौलत भारतीय जोड़ी को 39-38 के करीबी अंतर से जीत मिली।

निर्णायक मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी चीनी ताइपे के तीरंदाजों पर हावी हुए। तीसरे सेट में भारत को मिली जीत के साथ मुकाबला चौथे और निर्णायक चरण में गया। चीनी ताइपे के प्रतिद्वंद्वी हुआंग आई-जौ और चेन चिह-लुन के मुकाबले भारतीय तीरंदाजों ने कई बेहतरीन निशाने लगाए।

निर्णायक सेट में भारतीय जोड़ी ने 39-36 से जीत हासिल की। कुल स्कोर 153-151 रहा।

यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि इस स्पर्धा को 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल किया गया है। क्वालीफिकेशन स्कोर के आधार पर ज्योति और ऋषभ को पांचवीं वरीयता मिली थी।

दोनों ने पहले दौर में स्पेन को 156-149 से हराया था। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने डेनमार्क को कांटे की टक्कर में 156-154 से हराया। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने स्लोवेनिया के खिलाड़ियों को 159-155 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

भारत की इस स्वर्णिम कामयाबी में धीरज बोम्मादेवरा का भी उल्लेखनीय योगदान रहा। वीजा से जुड़ी कुछ परेशानियों के कारण उन्हें अमेरिका पहुंचने में देरी हुई थी। मुकाबले से चंद घंटे पहले पहुंचे धीरज ने कमाल का धैर्य दिखाया और भारतीय पुरुष रिकर्व टीम को फाइनल में पहुंचाने में योगदान दिया।

पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम में अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप राय और अतनु दास भी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने स्पेन को 6-2 से हराकर देश को सीजन के पहले विश्व कप में दूसरा पदक भी दिलाया।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

BMC चुनाव से पहले शिवसेना UBT को बड़ा झटका, संजना घाड़ी ने थामा शिंदे गुट का दामन

Story 1

UCC लागू होने पर मौलानाओं का हंगामा: मामु-फूफी की बेटी से कैसे करेंगे निकाह?

Story 1

बंगाल हिंसा: बीजेपी पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप, टीएमसी सांसद भड़कीं

Story 1

VIDEO: क्या ये दिल्ली कैपिटल्स है या पाकिस्तान टीम? पहले आप-पहले आप में हुआ 8 करोड़ का नुकसान

Story 1

हिटमैन का स्वाद: करुण नायर की तूफानी पारी से मुंबई इंडियंस में भूचाल, रोहित शर्मा पर फैंस का गुस्सा!

Story 1

मुर्शिदाबाद में पानी बना ज़हर! हिंदू परिवारों को निशाना बनाने का दावा

Story 1

पूरन के छक्के से घायल हुआ LSG फैन, अस्पताल से लौटकर मनाया जीत का जश्न!

Story 1

इजराइल का हमास पर अंतिम प्रहार: मोराग कॉरिडोर पर कब्ज़ा, गाजा का बाहरी दुनिया से संपर्क कटा!

Story 1

मुर्शिदाबाद में BSF पर इस्लामी भीड़ का हमला, फायरिंग में बच्चे घायल, पलायन को मजबूर हिन्दू

Story 1

किश्तवाड़ मुठभेड़: एके-47, सैकड़ों गोलियां और लाहौर लिखी दवाइयां बरामद, पाकिस्तानी आतंकियों का भंडाफोड़!