12 अप्रैल, 2025 को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने में यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, मेटा का व्हाट्सएप शनिवार शाम को दुनिया भर में ठप हो गया, जिससे असंख्य लोगों को मैसेज भेजने में कठिनाई हुई।
शाम 5:30 बजे (आईएसटी) तक व्हाट्सएप में समस्या को लेकर 600 से अधिक लोगों ने शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतों का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा और लोग इस समस्या से जूझते रहे।
कई यूजर्स ने बताया कि उन्हें ऐप में दिक्कत हो रही थी, जबकि कुछ का कहना था कि ग्रुप में मैसेज भेजने की कोशिश करने पर बार-बार विफलता मिल रही थी।
यह समस्या भारत, अमेरिका और दुनिया के कई अन्य हिस्सों में भी यूजर्स को आई।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने व्हाट्सएप डाउन होने की जानकारी साझा की।
एक यूजर ने लिखा, मेरे यहां व्हाट्सएप काम नहीं कर रहा है, क्या वाकई सबको यही परेशानी हो रही है?
एक अन्य ने कहा, लो, अब व्हाट्सएप भी डाउन हो गया। आखिर चल क्या रहा है? एक-एक कर सभी प्लेटफॉर्म्स में दिक्कतें आ रही हैं।
एक और यूजर ने बताया कि वे काफी देर से मैसेज भेजने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन संदेश नहीं जा रहा था। बाद में पता चला कि यह दिक्कत कई लोगों को हो रही है।
एक यूजर ने लिखा, मुझे लगा कि मेरा इंटरनेट नहीं चल रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि कई लोगों को यह दिक्कत हो रही है।
कुछ दिन पहले, भारत में बड़ी संख्या में लोगों को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए पेमेंट करने में भी समस्या आई थी। पेटीएम, फोनपे और गूगल पे समेत तमाम ऐप्स पर यह दिक्कत देखी गई थी।
not working in my frnds circle
— Bhagirath Sutariya (@Bhagirathsutar) April 12, 2025
I called then and verified pic.twitter.com/pwmdKimv7j
भारत ने लेजर हथियार से ड्रोन और मिसाइल मार गिराई, चौथा देश बना
14 साल छोटी गर्लफ्रेंड के साथ दिखे आमिर खान, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
UCC लागू होने पर मामू-फूफी की बेटी से कैसे निकाह? , मौलानाओं का विरोध, मोदी सरकार पर निशाना
बुखार में भी मचाया धमाल! अभिषेक शर्मा ने युवराज और सूर्यकुमार को दिया धन्यवाद
आमिर खान और गौरी स्प्रैट: उम्र का फासला बना चर्चा का विषय
पूरन का छक्का बना आफत, दर्शक लहूलुहान, स्टेडियम में हड़कंप!
कॉलेज गर्ल का कार में संबंध बनाते वीडियो वायरल, दोस्त ने पूछा - काम कैसा हुआ?
अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक, ऑरेंज आर्मी के लिए किया प्यार का इजहार, काव्या मारन शरमाई
पत्नी ने प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़े जाने पर पति को दी खौफनाक धमकी: ड्रम में भर दूंगी, मेरठ जैसा अंजाम होगा
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जाने दोनों टीमों की प्लेइंग-11!