आगरा में मेवाड़ के वीर शासक राणा सांगा को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के कथित अपमानजनक बयान के विरोध में शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को करणी सेना ने आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली का आयोजन किया.
इस रैली में हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए, जो सांसद सुमन से माफी की मांग पर अड़े हैं. शहर में तनाव को देखते हुए पुलिस ने जबरदस्त नाकाबंदी और सुरक्षा इंतजाम किए हैं.
गढ़ी रामी में आयोजित रैली में करणी सेना ने अपनी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश की. रैली में शामिल लोगों ने तलवारें, डंडे और केसरिया साफे के साथ नारेबाजी की. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने सरकार को शाम 5 बजे तक का समय दिया है, जिसके अनुसार यदि रामजी लाल सुमन माफी नहीं मांगते हैं तो उनके आवास की ओर कूच किया जाएगा.
रैली में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और अन्य संगठनों ने भी हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सुमन की राज्यसभा सदस्यता समाप्त हो, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो और राणा सांगा को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए.
यह विवाद तब शुरू हुआ जब रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च 2025 को राज्यसभा में कहा था कि बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने राणा सांगा को गद्दार करार दिया, जिससे क्षत्रिय समाज में आक्रोश फैल गया.
सुमन ने बाद में सफाई दी कि उनका इरादा भावनाएं आहत करने का नहीं था, लेकिन उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐतिहासिक तथ्य बोला है और इस जन्म में माफी नहीं मांगेंगे.
पिछले 26 मार्च को सुमन के आगरा स्थित आवास पर करणी सेना के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने इस बार कड़े इंतजाम किए हैं. शहर में 10,000 पुलिसकर्मी, 8 कंपनी पीएसी और 1 कंपनी आरएएफ तैनात हैं. सुमन के घर के आसपास अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति है. पुलिस ने मॉक ड्रिल और फ्लैग मार्च किए साथ ही 800 से अधिक बैरियर लगाए.
आगरा के एडिशनल पुलिस कमिश्नर का कहना है कि उन्होंने आयोजकों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दी है और किसी भी हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुमन का बचाव करते हुए कहा कि यह हमला सुमन के दलित होने की वजह से हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार होंगे. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि अगर कोई उनके रामजीलाल सुमन का अपमान करेगा तो समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी दिखाई देगी. उन्होंने करणी सेना को नकली और बीजेपी वाले बताया.
*ये हाथ कांप रहे, तुम्हारी गर्दन काटने के लिए
— Nigar Parveen (@NigarNawab) April 12, 2025
......सुमनलाल भ&&&वा है !
सोचिए इन गुंडों को परमिशन दी गई, तलवारें लहराने के लिए, दलित सांसद को गाली देने के लिए, उसकी गर्दन काटने के लिए !
अपराधी-गुंडे कहाँ कांप रहे हैं ? ये सब सत्ता का मजाक उड़ा हैं, कानून की धज्जियां उड़ा… pic.twitter.com/LzV0VubnDX
विकेट देखा तो मार दिया: धोनी के रन आउट पर जहीर भी हुए मुरीद, पंत की प्रतिक्रिया वायरल
90 के दशक के लौंडे : शोएब अख्तर ने हफीज को PSL में जमकर धोया
खिड़की तोड़ते ही हुआ हमला! चोर को मुंह पर पड़ा हथौड़ा
मुर्शिदाबाद एक्शन का रिएक्शन, वाजपेयी के हवाले से राशिद अल्वी ने हिंसा को बताया वाजिब
हवाई जहाज में फ्लाइट अटेंडेंट का अनोखा अंदाज़, यात्रियों ने खूब लगाई तालियां!
PBKS बनाम KKR मैच में सुनील नरेन की संदिग्ध हरकत, अंपायर ने रोका, वीडियो वायरल!
वार्ड बॉय बना डॉक्टर! इंजेक्शन लगाते वीडियो वायरल, नौकरी से निकाला गया
अलीगढ़: बेटी की शादी से पहले, सास अपने होने वाले दामाद के साथ हुई फरार!
क्या 111 रन बनाकर भी जीत मुमकिन है? पंजाब किंग्स ने पलटी बाज़ी, केकेआर का बुरा हाल!
वाड्रा से फिर पूछताछ, प्रियंका ED दफ्तर में, रॉबर्ट बोले- समय बदलेगा...