हरियाणा के शिकोपुर लैंड डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर पूछताछ हो रही है। वे लगातार दूसरे दिन ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) दफ्तर पहुंचे हैं।
रॉबर्ट वाड्रा आज अपनी पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे। रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ शुरू हो गई है, और प्रियंका गांधी ED हेडक्वार्टर के वेटिंग रूम में बैठी हैं। वे अधिकारियों के सामने पेश होंगे और पूछताछ में मदद करेंगे।
ईडी दफ्तर के बाहर पहुंचते ही प्रियंका गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा को गले लगाया, जिसके बाद वाड्रा ईडी ऑफिस के अंदर जाने के लिए आगे बढ़े।
ईडी की पूछताछ पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, हम किसी से डरते नहीं हैं। हम निशाने पर हैं क्योंकि हम प्रासंगिक हैं। चाहे राहुल गांधी को संसद में रोका जाए या मुझे बाहर रोका जाए। हम निश्चित रूप से निशाने पर हैं, लेकिन हम आसान सॉफ्ट टारगेट नहीं, हम हार्ड टारगेट हैं।
उन्होंने आगे कहा कि समय हमेशा बदलता है। आज हम झेल रहे हैं, समय बदलेगा तो हो सकता है कि उन्हें भी झेलना पड़े। मुझे किसी चीज की डर नहीं है, कोई चीज छुपी नहीं है। खट्टर जी ने मुझे इसी विषय में दो बार क्लीन चिट मिल चुका है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सात साल बाद उसी बात के लिए मुझसे सवाल किए जा रहे हैं। मैं कभी भी नजरअंदाज नहीं करूंगा। मैं पूरी मजबूती के साथ यहां आया हूं। सभी सवालों के जवाब दूंगा।
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में IYC सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता ईडी और बीजेपी के खिलाफ आज प्रोटेस्ट कर रहे हैं। दिल्ली के AICC कार्यालय पर भी कांग्रेस के लोग पहुंच रहे हैं।
ईडी दफ्तर जाने से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, मेरे जन्मदिन के सप्ताह की सेवा कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है। मैंने बुजुर्गों को भोजन कराने और तमाम इलाकों के बच्चों को गिफ्ट देने की जो योजनाएं बनाई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि लोगों की इच्छाओं और जरूरतों को पूरा करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। मैं यहां किसी भी तरह के अन्यायपूर्ण दबाव के लिए तैयार हूं। मैं सत्य में विश्वास करता हूं और सत्य की जीत होगी।
इससे पहले मंगलवार को ईडी ने वाड्रा से छह घंटे तक पूछताछ की थी। PMLA के तहत उनका बयान दर्ज किया गया था। वाड्रा ने मंगलवार को कहा था कि ईडी की इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए कहा था कि जब भी मैं अल्पसंख्यकों की आवाज उठाता हूं, मुझे निशाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा था कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और वह पहले भी जांच में सहयोग करते रहे हैं।
#WATCH | Delhi: Hum kisi se darte nahi hai...We are the target because we are relevant. Whether Rahul Gandhi is stopped in the parliament or I am stopped outside. We are the target for sure but we are not the soft target, we are the hard target... says businessman Robert Vadra… pic.twitter.com/B4mmkqPd4k
— ANI (@ANI) April 16, 2025
वक्फ संशोधन अधिनियम: मौलाना की धमकी, फैसला खिलाफ तो भारत ठप कर देंगे!
केकेआर के खिलाफ श्रेयस अय्यर की वो कौन सी चाल थी जिससे पंजाब ने जीत हासिल की? कप्तान ने खोले राज!
दिल्ली सरकार का श्रमिकों को तोहफा: न्यूनतम मजदूरी में भारी वृद्धि!
दुल्हन को चढ़ा गुस्सा, दूल्हे को स्टेज पर ही जड़ा थप्पड़!
मुर्शिदाबाद हिंसा: पूरे भारत के लिए खतरे की घंटी, जड़ें समझना ज़रूरी
128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी! इस मैदान पर होगा महामुकाबला, कौन होगा कप्तान?
क्या आपने देखा? युजवेंद्र चहल और प्रीति जिंटा का ये खास पल, मैदान पर दिए ऐसे रिएक्शन!
लालू यादव: राजनीति में अपंग, परिवार में बेकार? - तेजस्वी पर नीरज कुमार का तीखा हमला
जापानी राजदूत का लिट्टी-चोखा प्रेम: बोले, गजब स्वाद बा!
103 साल से मेला लगने वाले मैदान पर खेला जाएगा 2028 का क्रिकेट, हॉलीवुड से नज़दीकी