डॉक्टर बनने का सपना देख रही एक युवती को दुपट्टा पहनने के कारण जाति प्रमाण पत्र न मिलने का मामला सामने आया है। इस घटना ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है, जब समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को उठाया और लेखपाल (पटवारी) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मामला कोल तहसील के मंजूरगढ़ी गांव का है। सुरेंद्र सिंह की बेटी हेमा कश्यप नीट (NEET) की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें उन्होंने सिर पर दुपट्टा पहने हुए फोटो लगाया था। आरोप है कि लेखपाल ने इसी तस्वीर के आधार पर उनके आवेदन को तीन बार जाति संदिग्ध मानते हुए निरस्त कर दिया।
हालांकि, जिलाधिकारी (DM) से शिकायत के बाद हेमा को प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया, लेकिन वह लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि लापरवाही के चलते उनका एक साल बर्बाद हो गया।
11 अप्रैल को हेमा हरदुआगंज के गेस्ट हाउस में अखिलेश यादव से मिलीं और उनसे न्याय दिलाने में मदद करने की गुहार लगाई। अखिलेश यादव ने इसे सरकार और सिस्टम की अंधेरगर्दी करार दिया और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया।
अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, पहनना-ओढ़ना अगर शासन-प्रशासन का आधार बनेगा तो इस देश में इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा। निंदनीय! उन्होंने छात्रा के आवेदन पत्र और फोटो भी साझा किए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, लेखपाल रजनेश के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। एसडीएम (SDM) कोल दिग्विजय सिंह ने बताया कि लेखपाल का क्षेत्र परिवर्तन भी कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि जाति प्रमाण पत्र जारी करने में अनावश्यक देरी के कारण तहसील की छवि खराब हुई है, जिसके लिए लेखपाल को दोषी माना गया है। फिलहाल जांच जारी है।
*पहनना-ओढ़ना अगर शासन-प्रशासन का आधार बनेगा तो इस देश में इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 11, 2025
निंदनीय! pic.twitter.com/kJmS2MtfR4
मुर्शिदाबाद हिंसा: 400 से अधिक हिंदुओं का पलायन, भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का आरोप
रोहित शर्मा का बल्ला फिर खामोश, सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया जमकर मज़ा
अरे पहले मेरे से पूछो ना! DRS पर बवाल, अंपायर पर भड़के श्रेयस अय्यर!
पूरन के छक्के से घायल फैन की दीवानगी! पट्टी बांधकर दोबारा देखने लगा मैच
बुलंदशहर वन स्टॉप सेंटर में युवती से मारपीट: खाना मांगने पर लात-घूंसे!
अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी! करणी सेना के मंच से खुलेआम गुंडागर्दी
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जाने दोनों टीमों की प्लेइंग-11!
IPL में रोबोट डॉग की एंट्री! दो पैरों पर खड़ा होकर करेगा मैच रिकॉर्डिंग
भारत का अचूक वार: लेजर हथियार से पलक झपकते ही मिसाइल और प्लेन राख! अमेरिका-रूस-चीन की बराबरी
बुमराह के यॉर्कर हुए बेअसर, बल्लेबाज ने बरसाए छक्के!