आईपीएल इतिहास के सबसे किफायती गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह के लिए रविवार का दिन निराशाजनक रहा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में, जब मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 206 रन का लक्ष्य दिया, तो किसी ने नहीं सोचा था कि बुमराह इतने बेअसर साबित होंगे।
1077 दिनों के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले करुण नायर बुमराह के सामने थे। लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी का उत्साह उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। उन्होंने बुमराह के खतरनाक यॉर्कर की परवाह न करते हुए लगातार बड़े शॉट लगाए।
एक क्षण ऐसा भी आया जब करुण ने बुमराह के एक ओवर में 18 रन बटोर लिए। उन्होंने बुमराह की दो गेंदों पर गगनचुंबी छक्के लगाए और एक शानदार चौका जड़कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। करुण ने छठे ओवर में हमला बोलकर बुमराह को संभलने का मौका ही नहीं दिया। मुंबई के तेज गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ खो बैठे, उनके यॉर्कर बेअसर साबित हुए, और करुण नायर ने उनकी गेंदबाजी का जमकर मजाक उड़ाया।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने करुण को आईपीएल में खेलने का मौका दिया, जिसे उन्होंने बखूबी भुनाया। करुण ने महज 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। वह दिल्ली के लिए पावरप्ले में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले जेक फ्रेजर यह कारनामा दो बार कर चुके हैं।
गौरतलब है कि नायर भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक (303*) बनाया है। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग यह कारनामा दो बार कर चुके हैं। करुण दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी को तिहरे शतक में बदला। वह सबसे कम टेस्ट पारियों (3) में तिहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम टीम इंडिया के लिए 6 मैचों में 62 की औसत से 374 रन बनाने का रिकॉर्ड है।
Making an IMPACT with INTENT 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
Karun Nair takes on Jasprit Bumrah to reach his #TATAIPL FIFTY after 7⃣ years 💙
Updates ▶ https://t.co/sp4ar866UD#DCvMI | @DelhiCapitals pic.twitter.com/C7a59EkjxD
जापान के राजदूत ने बिहार में चखा लिट्टी-चोखा, कहा गजब स्वाद बा!
पीएम मोदी ने पहनाए जूते, 14 साल बाद रामपाल कश्यप का प्रण हुआ पूरा
आईपीएल 2025: ट्राई करना है तो हम ही कर लेंगे , धोनी ने दुबे से क्या कहा?
3.8 फीट का दूल्हा, 3.6 फीट की दुल्हन: 10 दिन में प्यार, हरियाणा में अनोखी शादी!
IPL 2025: पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पूरे सीजन से बाहर!
कैलिफोर्निया में भूकंप के तेज झटके, मची अफरा-तफरी
धोनी की लय, चेन्नई की जीत: भगवान खेल कठिन बना देता है
राजद विधायक शंभूनाथ यादव ने साड़ी बांटते समय महिलाओं से की बदसलूकी, वीडियो वायरल
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025: जल्द घोषित होंगे नतीजे, शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान
अरुण जेटली स्टेडियम बना अखाड़ा: DC vs MI मैच में दर्शकों के बीच लात-घूंसे और थप्पड़!