चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर टीम की कमान संभाली है।
धोनी की कप्तानी में खेला गया पहला मुकाबला केकेआर के खिलाफ निराशाजनक रहा, जिसमें सीएसके को 8 विकेट से हार मिली। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर सिर्फ 103 रन बनाए, जो चेपक में उनका न्यूनतम स्कोर है। केकेआर ने 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच से पहले धोनी का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें उन्होंने अपने पुराने साथी को गद्दार कहा। सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि धोनी बाकी आईपीएल मैचों के लिए कप्तानी करेंगे।
धोनी को केकेआर से मैच से पहले चेपक नेट पर अभ्यास करते देखा गया। इस दौरान उनके पूर्व सीएसके साथी ड्वेन ब्रावो, जो अब कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं, वहां पहुंचे। ब्रावो को देखते ही धोनी ने मजाकिया लहजे में कहा, गद्दार यहां है। जवाब में ब्रावो ने कहा, जीवन बहुत अनुचित है। इसके बाद ब्रावो ने रवींद्र जडेजा से गले मिले और फिर धोनी से हाथ मिलाया।
ब्रावो 2011, 2018 और 2021 में सीएसके की आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2023 के विजयी अभियान के दौरान फ्रैंचाइजी के गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम किया। 2025 सीजन से पहले ब्रावो ने सीएसके के कोचिंग सेटअप से नाता तोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मेंटर की भूमिका निभाई।
गायकवाड़ के बाहर होने के बाद सीएसके चयन को लेकर दुविधा में है। राहुल त्रिपाठी शीर्ष क्रम में वापसी कर सकते हैं, हालांकि उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। मध्य क्रम में अनुभवी खिलाड़ी दीपक हुड्डा एक संभावित विकल्प हैं, जबकि टीम दिल्ली के युवा बल्लेबाज वंश बेदी के साथ नई ऊर्जा लाने की कोशिश कर सकती है।
*MS🫂DJ : MISS THIS VIBE! 💛✨#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/IlSd876zes
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 11, 2025
क्या आरसीबी के खिलाफ डेब्यू करेंगे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी?
रजत शर्मा और रितु धवन ने मनाई शादी की 25वीं वर्षगांठ, सितारों का लगा मेला
सुल्तानपुर में एसपी का बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारी बदले गए
मुर्शिदाबाद में बदले की आग: बाप-बेटे की हत्या, महिला ने बचाई बेटियों की लाज!
फारूक अब्दुल्ला के इस्लाम पर बयान से भड़का विवाद
मंगेशकर परिवार लुटेरा , लता मंगेशकर ने ऐ मेरे वतन गीत आशा दीदी से छीना: कांग्रेस नेता का सनसनीखेज आरोप
लखनऊ में शार्दुल ठाकुर का धमाका: टी20 में पूरे किए 200 विकेट!
नयनार नागेंद्रन बने तमिलनाडु भाजपा के नए अध्यक्ष
एम्बुलेंस नहीं पहुंची, नाबालिग ने रिक्शे से पहुंचाया घायल युवक: यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल!
AI वकील देख भड़के जज, कोर्ट में सुनवाई से किया इनकार