धोनी की वापसी भी नहीं बचा पाई CSK को, लगातार पांचवीं हार का शर्मनाक रिकॉर्ड!
News Image

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL 2025 का सफर एक बुरे सपने जैसा साबित हो रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हुए 25वें मैच में टीम को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही CSK ने लगातार पांच मैच हारने का नया और अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

चेपॉक के अपने घरेलू मैदान पर एमएस धोनी कप्तानी के तौर पर फिर से उतरे, लेकिन टीम की हार का सिलसिला नहीं थमा. इस मैच में CSK की हार के तीन प्रमुख कारण रहे.

सबसे पहले, पूरी टीम की बैटिंग बुरी तरह से फ्लॉप रही. KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK के ओपनर्स डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने बेहद धीमी शुरुआत की. टीम का स्कोर जब 16 रन ही था, तब दोनों के विकेट गिर गए. रचिन ने 4 और कॉन्वे ने 12 रन बनाए.

इसके बाद राहुल त्रिपाठी और विजय शंकर थोड़ी देर क्रीज पर टिके रहे. दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन शंकर 29 रन बनाकर आउट हो गए. 65 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी का भी विकेट गिर गया. वो 22 गेंदों पर 16 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए. CSK के बल्लेबाज मैच में किसी भी वक्त सहज नहीं दिखे और टीम के लगातार विकेट गिरते रहे. शिवम दुबे ने 31 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन उनके बाद कोई भी बल्लेबाज 3 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. चेन्नई की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 103 रन ही बना सकी.

दूसरा कारण था KKR के स्पिनर्स का शानदार प्रदर्शन. मोईन अली, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने चेन्नई के बल्लेबाजों को बांधे रखा. नरेन ने 4 ओवर में मात्र 13 रन दिए और 3 विकेट भी झटके. मोईन अली ने 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया, वहीं चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इन तीनों स्पिनर्स के अलावा वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने भी सटीक गेंदबाजी की. वैभव ने 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया, वहीं राणा ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

तीसरा और अहम कारण था धोनी की खराब कप्तानी. 683 दिनों के बाद कप्तानी करने उतरे एमएस धोनी के लिए यह मैच भुलाने वाला रहा. इस IPL में उनकी बैटिंग पोजीशन को लेकर काफी बातें हुई हैं. KKR के खिलाफ भी वो 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए. जिस वक्त टीम के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, टीम मैनेजमेंट ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दीपक हुड्डा को भी धोनी से ऊपर भेजने का फैसला किया. हुड्डा खाता भी नहीं खोल पाए. हुड्डा के बाद बैटिंग करने आए धोनी ने 4 गेंदें खेलीं और सिर्फ 1 रन ही बना पाए.

इतना ही नहीं, मैच में कप्तानी के दौरान उनके कई फैसलों पर भी सवाल खड़े किए गए. जिस वक्त टीम के बॉलर खलील अहमद रन लुटा रहे थे, धोनी ने बॉलिंग चेंज नहीं किया. नूर अहमद को धोनी काफी देर से बॉलिंग कराने लाए, तब तक मैच CSK की पकड़ से बाहर जा चुका था.

CSK की टीम IPL के इतिहास में पहली बार लगातार 5 मैच हारी है. इससे पहले टीम 2010 में लगातार चार मैच हारी थी, लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए टीम ने खिताब जीता था. 2022 में भी CSK लगातार 4 मैच हारी थी, लेकिन टीम ने 9वीं पोजीशन पर फिनिश किया था. अब देखना होगा कि इस सीजन में टीम का क्या हाल होता है?

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

उड़ान में लगी आग, लैंडिंग पर टूटा पहिया: कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Story 1

केसरी 2 : अक्षय कुमार ने फिर जीता दिल, दर्शकों की आंखों में आंसू!

Story 1

सिरसा के आदेश के बाद दिल्ली में अवैध नॉन-वेज ढाबे बंद, मुस्लिम समुदाय में नाराजगी

Story 1

यमन के रास ईसा बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमला, 38 की मौत, 102 घायल

Story 1

चाकूओं से हमले के बावजूद यात्री ने विमान को हाईजैक होने से बचाया, बना हीरो

Story 1

RPF दरोगा की गुंडागर्दी: टिकट चेकिंग के नाम पर यात्रियों को डराने की कोशिश, पत्रकार से मारपीट!

Story 1

क्या टिम डेविड ने RCB को बचाया? पंजाब के खिलाफ शर्मनाक हार से बचाया!

Story 1

वक्फ कानून: पांच साल की मेहनत का नतीजा, पीएम मोदी ने बोहरा समाज को बताई सच्चाई

Story 1

व्हाइट हाउस में ट्रंप-मेलोनी की मुलाकात: व्यापार, यूक्रेन और इटली दौरे पर अहम बातें

Story 1

पाकिस्तानी सेना प्रमुख के हिन्दू-मुसलमान पर दिए बयान पर पाकिस्तान में ही उठे सवाल