26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक, तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे हिरासत में ले लिया है और गहन पूछताछ शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पवार ने उम्मीद जताई है कि राणा से पूछताछ में हमले के पीछे की पूरी साजिश और मास्टरमाइंड का खुलासा होगा।
तहव्वुर राणा को 26/11 मुंबई हमले का एक प्रमुख साजिशकर्ता माना जाता है। NIA ने उसे 18 दिनों की हिरासत में रखा है। जांच एजेंसी का मानना है कि राणा के पास हमले से जुड़े कई महत्वपूर्ण राज हैं जो पूछताछ में सामने आ सकते हैं। NIA ने पहले ही राणा के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए हैं, जिनमें उसके द्वारा भेजे गए ईमेल और डेविड कोलमैन हेडली के साथ उसकी मिलीभगत शामिल है।
अजित पवार ने उस भयानक रात को याद करते हुए कहा कि 2008 में जब यह हमला हुआ, वह मुंबई में ही मौजूद थे। उन्होंने कहा, हम उन जगहों पर गए जहाँ हमले हुए थे। घटना इतनी गंभीर थी कि पूछो मत। इसलिए यह जानना ज़रूरी था कि इसका मास्टरमाइंड कौन है। अब यह जो आदमी (तहव्वुर राणा) मिला है, उससे पता चलेगा कि किसने उसे ऐसी वारदात को अंजाम देने के लिए कहा था? इसका कारण क्या था?
पवार ने आगे कहा, यह सब जानने के बाद हमारा लाइन ऑफ एक्शन क्या होना चाहिए? ज्यादा से ज्यादा क्या करने के बाद लोग सुरक्षित और खुश रहेंगे? इस पर योजना बनाई जाएगी। उनके बयान से साफ है कि सरकार इस मामले में कठोर कदम उठाने के लिए तैयार है।
NIA के अनुसार, तहव्वुर राणा ने 26/11 हमले की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी। वह डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी था और उसने भारत में लक्ष्यों की रेकी करने में उसकी मदद की। राणा ने अपने इमिग्रेशन बिजनेस की आड़ में हेडली के लिए नकली दस्तावेज़ और वीजा की व्यवस्था की थी। वह मुंबई के चाबड़ हाउस, ताज होटल और अन्य संवेदनशील स्थानों पर हमले की योजना का हिस्सा था। उसका मकसद केवल देश में आतंक और दहशत फैलाना था।
VIDEO | On extradition of Mumbai terror attack case accused Tahawwur Hussain Rana to India from the US, Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) says, All of us, including late RR Patil, were in Mumbai during the 26/11 attacks. We inspected those places where the… pic.twitter.com/BRab7bMHlB
— Press Trust of India (@PTI_News) April 11, 2025
महिला वर्ल्ड कप 2025: स्कॉटलैंड, आयरलैंड और थाईलैंड का टूटा सपना, क्वालीफाई करने में रहीं विफल
बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या: भारत का सख्त रुख, यूनुस सरकार को कड़ी चेतावनी!
45 मिनट तक गिड़गिड़ाया, फिर भी नहीं देने दिया पेपर: जनेऊ के कारण छात्र को परीक्षा से रोका!
प्रेम प्रसंग ने भड़काई आग: सागर में लव जिहाद के आरोप में हिंसा, घरों और दुकानों में तोड़फोड़
बंद कमरे में परमाणु सुलह: रोम में ईरान और अमेरिका की गुप्त वार्ता शुरू
IPL में नहीं मिला खरीदार, फिर पाकिस्तान और अब USA में चमकेगा ये धुरंधर!
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पहली गेंद पर जड़ा छक्का, राहुल द्रविड़ भी रह गए दंग!
डल झील में शिकारा पलटने के बाद सख्त नियम, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
ब्राह्मणों पर टिप्पणी: अनुराग कश्यप विवादों में, मंत्री ने मांगी माफी
महाराष्ट्र की राजनीति: क्या ठाकरे बंधु मतभेद भुलाकर मिलाएंगे हाथ? उद्धव ने राज के सामने रखी शर्त!