प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह दौरा हुआ।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद, प्रधानमंत्री सीधे हेलिकॉप्टर से मेंहदीगंज पहुंचे। वहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए काशीवासियों को भावभीना प्रणाम किया। उन्होंने भोजपुरी में कहा, काशी हमार हौ, हम काशी के हईं।
पीएम मोदी ने मेंहदीगंज में 39 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत तीन बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड भी प्रदान किए।
प्रधानमंत्री ने संकटमोचन मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि काशीवासियों का प्रेम और समर्थन उनके लिए ऊर्जा का स्रोत है। उन्होंने कहा, हमरे परिवार के, हमरे लोगन के हमार प्रणाम। आप सब लोग हमके आपन आशीर्वाद देत रहला, हम ई प्रेम के कर्जदार हईं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज काशी सिर्फ एक प्राचीन धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी नहीं है। अब यह प्रगतिशील और विकसित भारत के नक्शे पर पूर्वांचल का प्रमुख केंद्र बन चुकी है।
काशी अब इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल और पेयजल जैसी सुविधाओं के मामले में देश की अग्रणी नगरी बनती जा रही है। पूर्वांचल के आर्थिक विकास में काशी की भूमिका अब निर्णायक होती जा रही है।
शुरू की गई परियोजनाएं, चाहे वह हर घर नल योजना हो, गांवों की सड़कें, स्कूल और अस्पताल हों, या खेल सुविधाएं, ये सभी योजनाएं पूर्वांचल को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं।
जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया, उनमें सड़क और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी परियोजनाएं प्रमुख हैं। ये गांव-गांव को शहरों से जोड़ने में मदद करेंगी।
पेयजल योजना के तहत हर घर तक नल से शुद्ध जल पहुंचाने के अभियान को भी और गति दी जाएगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नए केंद्रों की स्थापना, आयुष्मान कार्ड वितरण और आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था पर बल दिया गया है।
जनसभा में उमड़े जनसैलाब को देखकर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज काशी की जनता विकास का उत्सव मना रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केवल शुरुआत है। भविष्य में पूर्वांचल को देश के अग्रणी क्षेत्रों में शामिल करने के लिए और भी व्यापक योजनाएं लाई जाएंगी।
पीएम मोदी ने बनारस और पूर्वांचल के लोगों को इन विकास कार्यों के लिए बधाई दी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनका यह प्रयास जनता के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करता रहेगा। पीएम मोदी आज काशी के 50वें दौरे पर थे और कुल 3,884 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी।
*#WATCH | Uttar Pradesh: PM Narendra Modi greets the people of Varanasi in Bhojpuri.
— ANI (@ANI) April 11, 2025
He says, Kashi belongs to me, I belong to Kashi. pic.twitter.com/mhM3BbvZ7D
बिहार में खुला एशिया का सबसे चौड़ा 6 लेन केबल पुल, 12 जिलों की दूरी होगी कम!
भारत में ICC टूर्नामेंट: 7 टीमें क्वालीफाई, अंतिम स्थान के लिए ज़ोरदार मुकाबला!
घर में खुद आग, दूसरे को नसीहत? बांग्लादेश को भारत का करारा जवाब!
कटरा से श्रीनगर वंदे भारत: अब मुफ्त में देखिए धरती का स्वर्ग !
मंदिर के भोंपू से शोर की शिकायत पर महिला वकील को बेरहमी से पीटा गया
ट्रम्प का यू-टर्न: क्या यूरोपियन परजीवी हैं? मेलोनी की मुस्कान वायरल
PSL में दिमाग लगाया, ट्रिमर थमाया, लोगों ने कहा - अगली बार शेविंग क्रीम!
क्रूर अध्यापिका ने 5 वर्षीय बच्ची को पीटा, अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही मासूम
दिल्ली में हड़कंप: 24 घंटे में अवैध ढाबे और मीट दुकानें बंद करने के आदेश!
म्यांमार में फिर डोली धरती, भारत के मेघालय में भी महसूस हुए भूकंप के झटके