मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया, जिसके चलते पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। जंगीपुर क्षेत्र में हुई इस विरोध रैली में हजारों लोग शामिल थे, जो इस अधिनियम को वापस लेने की मांग कर रहे थे।
हालाँकि, विरोध प्रदर्शन जल्दी ही उग्र हो गया, और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
इस हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शांति, एकता और हर धर्म का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बंगाल में कभी भी विभाजन की राजनीति नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने राज्य में हो रही सांप्रदायिक घटनाओं पर चिंता जताई और एकता और शांति की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा और नफरत फैलाने वालों के खिलाफ वह हमेशा खड़ी रहेंगी और बंगाल की संस्कृति में हर धर्म और परंपरा का सम्मान किया जाता है।
ममता बनर्जी ने कहा, हमारा उद्देश्य जोड़ना है, बांटना नहीं। जब हम एकजुट रहेंगे, तो देश तरक्की करेगा। हमारी नीति है कि जियो और शांति से जीने दो।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कुछ लोग उनके खिलाफ झूठी बातें फैलाते हैं, जैसे कि वह हिंदू धर्म का संरक्षण नहीं देतीं, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बंगाल में सभी धर्मों और समुदायों को समान सम्मान मिलता है।
मुझे यह कहते हुए गर्व है कि यह बंगाल है, जहां सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं और खुश रहते हैं, उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे कहा कि वह हर धर्म के कार्यक्रमों में जाती हैं। मैं मंदिर भी जाती हूं, गुरुद्वारा, गिरजाघर और अजमेर शरीफ भी जाती हूं। बंगाल में हम हर परंपरा का सम्मान करते हैं। हमारे यहां जितने भी धर्म हैं, सबके लिए हमने बचपन से प्रेम सीखा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हर धर्म के त्योहारों को समान रूप से मनाने का अवसर देती है।
ममता बनर्जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, हमारे यहां जितने भी धर्म हैं सबके लिए हमने बचपन से प्रेम सीखा है, मुझे कहा जाता है कि आप हर धर्म के कार्यक्रम में क्यों जाती हैं? मैं उनको कहती हूं कि मैं हमेशा जाती रहूंगी। अगर तुम गोली भी मार दो फिर भी मेरे मन से एकता नहीं निकाल सकते।
*#WATCH | Kolkata | During Navkar Mahamantra Divas program, West Bengal CM Mamata Banerjee says, ...Our aim is to unite, not divide. When we stay united, the country will progress. Our policy is to live and let live peacefully. Some people are defaming Bengal, saying that I… pic.twitter.com/D9K8SSmFbf
— ANI (@ANI) April 9, 2025
सोने का नया रिकॉर्ड: फेडरल रिजर्व की चेतावनी से बाजार में हलचल
दिल जीतना धोनी से सीखें: व्हीलचेयर पर बैठी बूढ़ी फैन के साथ माही ने किया कुछ ऐसा, वायरल हुआ वीडियो
कहीं लू का कहर, कहीं आंधी का तांडव: देश भर में मौसम का हाल!
तमिल एक्टर विजय के खिलाफ फतवा: मुस्लिमों के हमदर्द होने के बावजूद काफिर करार
बिहार महागठबंधन: क्या तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री पद के दावेदार?
बिहार में NDA को मात देने का फार्मूला तैयार! तेजस्वी को मिली कमान
छोटा विमान हाईजैक: अमेरिकी नागरिक ने 13 यात्रियों को बनाया बंधक, यात्री ने मारी गोली
मेरी हत्या हो सकती है : डरे लालू यादव के विधायक रीतलाल यादव, कोर्ट में किया सरेंडर
हे प्रभु..ये क्या हुआ! हार्दिक की नो बॉल और नीता अंबानी का वायरल रिएक्शन
BCCI को झटका! टीम इंडिया से छुट्टी, अब इस टीम के बनेंगे कोच अभिषेक नायर