43 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी आज भी जब मैदान पर आते हैं, तो करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की सांसें थम जाती हैं और स्टेडियम में शोर नए रिकॉर्ड बनाता है। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एक बार फिर से एमएस धोनी कर रहे हैं क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर की वजह से पूरे आईपीएल सीजन से ही बाहर हो गए हैं।
आईपीएल में अलग-अलग जगहों पर मैच खेलने के लिए हर टीम को यात्रा करनी पड़ती है। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए सीएसके की टीम फ्लाइट से मुंबई आ रही थी। तभी एयरपोर्ट पर एमएस धोनी ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देखकर फैंस का दिल खुशी से भर आया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने जा रहे होते हैं। उनके चारों ओर सुरक्षा घेरा होता है ताकि कोई फैन या कोई भी उन तक न पहुंच सके। इसी बीच एक बूढ़ी महिला व्हीलचेयर पर बैठी धोनी के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखती हैं। सिक्योरिटी गार्ड्स धोनी को घेरे हुए थे लेकिन धोनी ने अपनी इस फैन का दिल नहीं तोड़ा।
धोनी सिक्योरिटी गार्ड का घेरा तोड़कर उस बूढ़ी फैन के पास जाते हैं और उनके हाथ से कैमरा लेकर सेल्फी कैमरा ऑन करने लग जाते हैं। सेल्फी लेने के लिए धोनी झुकते हैं और उनके साथ तस्वीर लेते हैं। धोनी अपनी ऐसी ही छोटी-छोटी हरकतों से फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर धोनी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को देखकर बस एक ही बात कह रहे हैं कि दिल जीतना है तो कोई धोनी से सीखे।
चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में हाल ही में एक बार फिर से सीजन में वापसी की है। सोमवार, 14 अप्रैल को चेन्नई का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ था जिसमें सीएसके ने लखनऊ को 5 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में धोनी की स्टंपिंग, कैच और फिनिशर की भूमिका साफ देखने को मिली थी। अब सीएसके का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है।
*MS Dhoni saw the woman at wheelchair & himself took a selfie with her 💛💛#MSDhoni pic.twitter.com/N3aV1Ee1T2
— Chakri Dhoni (@ChakriDhonii) April 16, 2025
लेडी डॉन जिकरा: कौन है ये गैंगस्टर से जुड़ी महिला, जो बनाना चाहती थी अपना गिरोह, और फिर हुई गिरफ़्तार
वफादारी की मिसाल: जर्मन शेफर्ड ने अकेले तीन हमलावरों को खदेड़ा, मालिक को खरोंच तक नहीं आने दी
दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढही, 4 की मौत, कई दबे होने की आशंका
दलित नाबालिगों पर अत्याचार: करंट लगाकर पिटाई, नाखून तक उखाड़े
अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी हर्षिता ने गुपचुप लिए सात फेरे, जानिए कौन हैं दूल्हा!
बारिश से बाधित मैच में पंजाब किंग्स ने RCB को हराया, अंक तालिका में दूसरा स्थान
देवबंद-रुड़की रेल लाइन को मिली हरी झंडी, दिल्ली-देहरादून की दूरी होगी कम!
पाकिस्तान में PSL देखने गए फैन ने स्टेडियम में देखा IPL!
दिल्ली में दर्दनाक हादसा: नींद में डूबे लोग, धराशायी हुई इमारत, चार की मौत
चिन्नास्वामी में RCB की हार से IPL 2025 अंक तालिका में उलटफेर!