कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माला फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दौरान का है, जहां राहुल गांधी, अन्य नेताओं के साथ सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
वीडियो में राहुल गांधी प्रतिमा के पास जाते हैं और माला को सम्मानपूर्वक अर्पित करने के बजाय उसे फेंक देते हैं। इस हरकत ने सोशल मीडिया पर लोगों को आक्रोशित कर दिया है।
आंध्र प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विष्णु वर्धन रेड्डी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, इस तरह श्रद्धांजलि कौन देता है? राहुल गांधी बिना किसी सम्मान के माला फेंकते हैं। इतना रवैया, कोई मूल्य नहीं। वो शाही राजवंश से आते हैं, बेवकूफ राजकुमार।
अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कई लोगों ने राहुल गांधी के व्यवहार को निराशाजनक और मूर्खतापूर्ण बताया है। एक यूजर ने लिखा, उन्हें लगता है कि वो शाही राजवंश से आते हैं।
यह वीडियो अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल संग्रहालय में आयोजित सीडब्ल्यूसी की बैठक का है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरदार पटेल उनके दिलों और विचारों में बसते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनकी विरासत को आगे ले जा रही है और इसीलिए अहमदाबाद में सरदार पटेल संग्रहालय में सीडब्ल्यूसी की बैठक आयोजित की गई है।
खड़गे ने पटेल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की मान्यताओं के बीच अंतर बताते हुए कहा कि यह हास्यास्पद है कि आज उस संगठन के लोग सरदार पटेल की विरासत का दावा कर रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था।
खड़गे ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है, जिसका पिछले 140 वर्षों से देश की सेवा करने का इतिहास रहा है।
Who pays tribute like this?
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) April 8, 2025
Rahul Gandhi throws the garland with zero respect. So much attitude, no values. pic.twitter.com/WzyHqw7JK9
लाइव मैच में अभिषेक शर्मा की तलाशी, बेचैन हुए सूर्यकुमार यादव!
दिग्विजय सिंह के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
वक्फ कानून पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने जताया पीएम मोदी का आभार
नेशनल हेराल्ड केस: अखिलेश ने ED को बताया अनावश्यक, भाजपा ने कहा राहुल के दरबारी नंबर वन
आईपीएल में 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज वापस, बल्लेबाजों के लिए बनेगा काल!
वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम IPS का इस्तीफा: UPSC जिहाद के दावों पर लगी मुहर?
मां को बेरहमी से पीटा, बाल नोचे, गिड़गिड़ाती रही वृद्धा, बेटी को नहीं आई दया!
वानखेड़े में रोहित शर्मा का धमाका! छक्कों का शतक पूरा, विराट कोहली अब भी टॉप पर
मेरठ में खौफनाक हत्याकांड: प्रेम में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, सांप से कटवाया!
टीम इंडिया से ज़्यादा RCB ने दिलाई पहचान: जितेश शर्मा का चौंकाने वाला बयान