जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के इकलौते विधायक मेहराज मलिक पर कथित तौर पर बीजेपी के विधायकों ने हमला कर दिया. घटना 5 अप्रैल को विधानसभा परिसर के अंदर हुई, जिसका वीडियो अब सामने आया है.
डोडा से AAP विधायक मेहराज मलिक ने हिंदुओं को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद BJP के नेताओं ने उन पर हमला कर दिया.
खबरों के अनुसार, मेहराज मलिक ने कहा था, जब कोई मुसलमान कुछ करता है तो BJP बवाल मचा देती है. लेकिन हिंदुओं की नशे की लत पर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. पूछिए, क्या वे शराब की दुकानें बंद करेंगे? नहीं करेंगे, क्योंकि हिंदू त्योहारों, शादियों में शराब पीते हैं. वे नशे के आदी हैं, लेकिन BJP इस लत को खत्म नहीं करना चाहती. एक राजनेता का कोई धर्म नहीं होना चाहिए.
इस बयान के बाद BJP नेताओं का गुस्सा भड़क उठा और विधानसभा के बाहर उन्होंने मलिक को घेरकर हमला कर दिया. वायरल वीडियो में BJP नेता मेहराज मलिक से धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं.
BJP विधायक विक्रम रंधावा ने मेहराज मलिक पर हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया. उन्होंने मलिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, यहां तक कि उन पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) लगाने की बात कही.
रंधावा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, उसने हिंदुओं को गाली दी है... हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे... उसने कहा हिंदू तिलक लगाकर रेप करता है ... हम उसे इसका जवाब देंगे.
एक दूसरे वीडियो में विक्रम रंधावा ने कहा, यह हमारी बदकिस्मती है कि ऐसे घटिया सोच वाले लोग विधायक बन गए हैं. चाहे वो किसी भी समुदाय से हों, उनकी हर बात BJP और हिंदुओं के खिलाफ होती है. उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं... उसे नार्को टेस्ट से गुजरना चाहिए और हम स्पीकर से मांग करेंगे कि उसे विधानसभा से निलंबित किया जाए. वह हर दिन बकवास करता है.
एक और आपत्तिजनक टिप्पणी में रंधावा ने कहा, एक छोटे-मोटे विधायक को लगता है कि वह हिंदुओं को गाली दे सकता है? आज हम उसे सबक सिखाएँगे.
इस बीच, मेहराज मलिक ने विधानसभा के अंदर एक टेबल पर खड़े होकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन पर भाजपा द्वारा हिंसक हमला किया गया.
विधानसभा में हंगामा तब और बढ़ गया जब पीडीपी (PDP) के कार्यकर्ताओं और मेहराज मलिक के बीच झड़प हो गई. यह झड़प मलिक द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के खिलाफ पूर्व में की गई टिप्पणियों को लेकर हुई.
इससे सदन को कार्य तीन घंटों के लिए स्थगित करना पड़ा. वक्फ एक्ट पर चर्चा न होने देने के सरकार के फैसले के कारण यह पूरा विवाद भड़का. BJP विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सरकार पर बेरोजगारी और दैनिक वेतनभोगियों के नियमितीकरण जैसे अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.
*#WATCH | J&K: MLAs clash inside the premises of the legislative assembly.
— ANI (@ANI) April 9, 2025
The house has been adjourned till 1 pm, following an uproar by NC MLAs demanding a discussion on the Waqf Act. pic.twitter.com/s3R8VnJ2w1
राष्ट्रपति को निर्देश देने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से धनखड़ नाराज
सिर्फ इस शख्स से हुई लड़ाई, इसलिए अभिषेक नायर को गंवानी पड़ी सहायक कोच की नौकरी!
IPL के तुरंत बाद एक और T20 लीग, रोहित-अय्यर जैसे खिलाड़ियों का खेलना अनिवार्य!
PSL में हद: हेयर ड्रायर के बाद खिलाड़ी को मिला ट्रिमर!
चलते-फिरते युवक को आया हार्ट अटैक, CCTV में कैद हुई दर्दनाक मौत
गर्भवती महिला के ऑपरेशन के लिए सर्जन ने मांगी घूस, वीडियो हुआ वायरल
वक्फ कानून: सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों? - वकील विष्णु जैन का सवाल
इंग्लैंड दौरे से पहले गंभीर को झटका, BCCI ने कोचिंग स्टाफ बदला
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर बीसीसीआई का जुर्माना!
केंद्र को 1 हफ्ते की मोहलत, वक्फ संपत्तियों में यथास्थिति बरकरार: SC का फैसला, किसे मिली राहत?