बंगाल में मुस्लिम भीड़ का उत्पात: ममता बनर्जी ने वक्फ संपत्तियों की रक्षा की कसम खाई
News Image

टीएमसी के शासनकाल में बंगाल में मुस्लिम भीड़ द्वारा हिंसा के कई मामले सामने आए हैं। मुर्शिदाबाद, मालदा, नादिया और बहरामपुर में भारी उपद्रव हुआ है। पश्चिम बंगाल में स्थिति गंभीर होती जा रही है। इस्लामी भीड़ ने कई स्थानों पर हंगामा मचा रखा है। यह सब नए वक्फ अधिनियम के विरोध में हो रहा है। कुछ इस्लामी नेता और टीएमसी जैसी पार्टियां इसे मुसलमानों के खिलाफ कानून बता रहे हैं।

राज्य में हिंसा जारी है, और इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुसलमानों का साथ देने की बात कही है। ममता बनर्जी ने वक्फ संपत्तियों की रक्षा करने का वादा किया है। बुधवार (9 अप्रैल 2025) को कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम में ममता ने कहा, याद रखो, जब तक दीदी है, दीदी तुम्हें और तुम्हारी संपत्ति को बचाएगी।

ममता पहले भी कह चुकी हैं कि अगर केंद्र में बीजेपी की सरकार चली गई तो वक्फ एक्ट खत्म हो जाएगा। उनका कहना है, जैसे ही ये सरकार (बीजेपी वाली नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) सत्ता से हटेगी और नई सरकार आएगी, ये बिल रद्द हो जाएगा। वो लगातार इस कानून के खिलाफ बोल रही हैं।

मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार (8 अप्रैल 2025) को वक्फ एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुआ। वहां की भीड़ ने जंगीपुर और उमरपुर में पत्थर फेंके और गाड़ियां जला दीं। हिंसक भीड़ ने सुरक्षा बलों से भिड़ंत की और नेशनल हाइवे 12 पर पुलिस पर पत्थरबाजी की। कई पुलिसवाले घायल हो गए। सुरक्षा बलों को भीड़ को हटाने के लिए बल और आंसू गैस के गोले इस्तेमाल करने पड़े।

जिला प्रशासन ने रघुनाथगंज और सुति थाना इलाकों में पाबंदियां लगा दीं। बाजार बंद करवा दिए गए और इंटरनेट सेवा रोक दी गई। 800 से ज्यादा पुलिसवालों की टीमें जिले में तैनात की गई हैं ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

जंगीपुर के एसपी आनंद रॉय ने कहा कि पुलिस ने हिंसा में शामिल 22 लोगों को पकड़ा है। इसमें से 8 को हिरासत में लिया गया है। दो पुलिस गाड़ियां जलाई गई थीं। पुलिस जांच कर रही है।

इस बीच, इस पूरे घटनाक्रम पर राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

नादिया जिले के कनाई नगर इलाके में भी मंगलवार (8 अप्रैल 2025) को ऐसी ही हिंसा हुई। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक्स पर कुछ वीडियो शेयर किए। उन्होंने कहा कि इस्लामी भीड़ ने पुलिस पर हमला किया। मालवीय ने ममता सरकार पर इल्जाम लगाया कि वो हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं और पुलिस की हिफाजत नहीं कर पा रही। वीडियो में दिखा कि भीड़ एक पुलिसवाले को दौड़ा रही थी, जो पास के पेट्रोल पंप में छिपकर बचा।

मालदा के निम्तिता रेलवे स्टेशन पर सोमवार (7 अप्रैल 2025) को वक्फ एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रही मुस्लिम भीड़ ने घंटों तक ट्रेनें रोकीं। प्रदर्शनकारियों ने अजीमगंज-मालदा पैसेंजर ट्रेन को निम्तिता स्टेशन पर रोक दिया। रेलवे मालदा डिवीजन की प्रेस रिलीज के मुताबिक, सुजनीपारा में भी ट्रेनें रोकी गईं। रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने दखल देकर हालात को काबू में किया।

बंगाल में वक्फ एक्ट के खिलाफ हाल की भीड़ हिंसा की घटनाएं दिसंबर 2019 में मुर्शिदाबाद में शुरू हुए CAA विरोध की याद दिलाती हैं। CAA विरोध भी हिंसक प्रदर्शनों से शुरू हुआ था, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने मुर्शिदाबाद में रेलवे स्टेशन कॉम्प्लेक्स को आग लगा दी थी और बेलडांगा रेलवे स्टेशन पर RPF कर्मियों पर हमला किया था। ट्रेन स्टेशनों को तोड़ने और ट्रेनें रोकने की ऐसी ही घटनाएं बंगाल के अलग-अलग इलाकों में हुई थीं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

किसकी मिसाइल? कीव में भारतीय दवा कंपनी पर हमला, रूस-यूक्रेन में आरोप-प्रत्यारोप

Story 1

यमुना पुनरुद्धार: प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

Story 1

अब नहीं चलेगी मनमानी! मुंबई T20 लीग में खेलना अनिवार्य, सूर्या-अय्यर समेत इन प्लेयर्स के लिए MCA का फरमान

Story 1

दिग्विजय सिंह की जुबान फिसली: बोले, दंगा फसाद होने में हमने पूरी कोशिश की

Story 1

फर्श पर पटका, दीवार में दे मारा; पत्थर से कुचल डाले - हैदराबाद में पेट लवर ने पांच पिल्लों की बेरहमी से हत्या

Story 1

वक्फ एक्ट पर घमासान: बीजेपी सांसद का विपक्ष पर गंभीर आरोप, मुस्लिम महिलाओं की शिक्षा का विरोध!

Story 1

कभी धीमी गेंद कहने वाले जायसवाल ने अब स्टार्क की तारीफ में पढ़े कसीदे, वायरल हुआ वीडियो

Story 1

गुजरात टाइटंस में एंट्री: चोटिल फिलिप्स की जगह अब यह आलराउंडर बदलेगा टीम की किस्मत!

Story 1

ईशान किशन का फ्लॉप शो: सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर निकाली भड़ास

Story 1

बरसाना मंदिर में महिला श्रद्धालु से मारपीट, सुरक्षा गार्डों पर धक्का देने और थप्पड़ मारने का आरोप