मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को आखिरकार भारत लाया जा रहा है. इस पर शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे और पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि वे राणा को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटकते देखना चाहते हैं.
आनंद दुबे ने कहा कि यह कदम देर से उठाया गया है और इसे काफ़ी पहले ही उठाना चाहिए था. उनका मानना है कि अगर राणा को पहले लाया जाता, तो पाकिस्तान की कई साजिशों का पर्दाफाश हो सकता था.
दुबे ने कहा, देर से आया लेकिन दुरुस्त आया कदम है. ये बहुत ही पहले हो जाना चाहिए था. 11 साल से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार है. विश्वगुरु बनते हैं और पूरी दुनिया के सामने वो ताकतवर प्रधानमंत्री माने जाते हैं. इस तहव्वुर राणा को बहुत पहले लाते तो बहुत सारी चीजें जो पाकिस्तान की खुफिया या षड्यंत्रकारी काम है, उसको ये सरकार ढूंढती और समझती.
उन्होंने आगे कहा कि राणा को पहले लाने से देश और विदेश के लिए एक कामयाबी मिलती. कोई बात नहीं उसको लाओ और उससे जो-जो चीजें खोजनी चाहिए, हमारे दुश्मन हमारे खिलाफ क्या साजिश रच रहे, वो सभी जानकारी लेकर और बाद में उसे फांसी पर लटकाकर मार देना चाहिए. ऐसे लोगों को ज्यादा बिरयानी खिलाकर क्या लाभ होने वाला है.
दुबे ने दोहराया कि देश के दुश्मनों से तत्काल काम की खुफिया जानकारी लेने के बाद उन्हें खत्म कर देना चाहिए.
UBT नेता ने यह भी कहा कि भारत सरकार के अंदर रहने वाले नागरिक होने के नाते, वे यही कहेंगे कि यह कदम देर से आया लेकिन दुरुस्त आया है.
कुणाल कामरा विवाद पर आनंद दुबे का बयान
कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद पर आनंद दुबे ने कहा कि उनकी राय कानून-व्यवस्था के पक्ष में है. अगर कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है, तो पुलिस उस पर नज़र रखेगी. कानून-व्यवस्था क्यों बिगाड़ी जा रही है? आप कौन होते हैं कानून को अपने हाथ में लेने वाले.
उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा और उनके जैसे कई अन्य हास्य अभिनेताओं को सुरक्षा प्रदान करना मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जिम्मेदारी है, ताकि लोग लोकतांत्रिक तरीके से सरकार की आलोचना कर सकें.
दुबे ने आगे कहा कि सरकारों की आलोचना करना हर नागरिक का दायित्व और जिम्मेदारी है. ये सरकार डरी हुई है या सहमी हुई है. इसी के लिए कुणाल कामरा पर बंदिशें लगा रही है, ये तो सरकार जाने. लेकिन हम देश के हर उस हास्य कलाकार के साथ खड़े हैं जो मर्यादा में रहकर सरकार की आलोचना करते हैं.
#WATCH | Mumbai | On 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana s extradition to India, Shiv Sena (UBT) leader Anand Dubey says, A step that is better late than never. But it should have been done earlier... Had he been brought in earlier, a lot of Pakistani conspiring… pic.twitter.com/GiXGor2kEe
— ANI (@ANI) April 9, 2025
दिल्ली में 21 अप्रैल को जल संकट: कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित
कॉलेज छात्रा का कार में संबंध बनाते वीडियो वायरल, दोस्त ने पूछा – कैसा रहा?
राष्ट्रपति को निर्देश देने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से धनखड़ नाराज
मुस्लिम महिला का दर्द: ससुर ने कई महीने बनाए संबंध, शौहर की मां बनना पड़ा!
DNA: कौन हैं देश के राष्ट्रतोड़क और क्या हैं इस शब्द के मायने?
गंगा में डूबी युवती, रील बनाने के चक्कर में फिसला पैर, चीख-पुकार मची
गांधी परिवार: खानदानी भ्रष्ट और चोर - गौरव भाटिया का तीखा हमला
काउंटर पर नाम नहीं ले पाऊंगा... क्यों उठ रही जाट 2 का टाइटल बदलने की मांग?
वक्फ एक्ट: सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आ गए? , वकील विष्णु जैन का बड़ा बयान
लव जिहाद पीड़िता ने डर से छोड़ा नोएडा, हाईकोर्ट में गुहार लगाएगी; छांगुर पीर के अपराधों की जड़ें दिल्ली-NCR तक!