गुरुग्राम ज़मीन सौदे की जांच में रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज़ हो गए हैं। बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर ज़ोरदार हमला बोला है, और उन्हें भ्रष्ट तथा चोर बताया है। वहीं वाड्रा ने ईडी की कार्रवाई को बदले की राजनीति करार दिया है।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब ये कहना ग़लत नहीं होगा कि ये नकली गांधी परिवार वंशानुगत भ्रष्ट और वंशानुगत चोर परिवार है। उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा को भू-माफिया बताते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने किसानों की ज़मीन हड़पने का काम किया।
भाटिया ने गांधी परिवार पर पुराने मामलों की भी याद दिलाई। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड घोटाले में राहुल गांधी, वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में सोनिया गांधी और बोफोर्स घोटाले में राजीव गांधी का नाम आ रहा है।
भाटिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी वाड्रा को जननेता मानती है, लेकिन जनता उन्हें एक भ्रष्ट व्यक्ति और ज़मीन हड़पने वाला मानती है।
उधर, रॉबर्ट वाड्रा ने ईडी की पूछताछ को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है।
वाड्रा के अनुसार, ईडी की कार्रवाई अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ उनकी आवाज़ उठाने के बाद शुरू हुई। उनका कहना है कि जब वह राजनीति में आने की बात करते हैं, तभी उन्हें परेशान किया जाता है।
वाड्रा ने सवाल उठाया कि भाजपा के किसी मंत्री को ईडी ने तलब क्यों नहीं किया? क्या भाजपा के सभी नेता निर्दोष हैं? क्या उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं हैं? वाड्रा ने दावा किया कि वे दबाव से झुकेंगे नहीं, बल्कि और मज़बूत होकर सामने आएंगे।
रॉबर्ट वाड्रा लगातार तीसरे दिन ईडी के सामने पेश हुए हैं। मामला गुरुग्राम ज़मीन सौदे से जुड़ा है, जिसमें ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। वाड्रा का कहना है कि यह समन बिना किसी ठोस आधार के भेजा गया है।
यह मामला जहां एक ओर कानूनी मोड़ लेता जा रहा है, वहीं राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप भी तेज़ होते जा रहे हैं। आने वाले दिनों में यह मामला और भी गरमाने की संभावना है।
#WATCH | Delhi | On Businessman Robert Vadra being interrogated by ED in the Gurugram land case, BJP leader Gaurav Bhatia says, Now it will not be wrong to say that this fake Gandhi family is a hereditary corrupt and hereditary thief family. I say this because the brother-in-law… pic.twitter.com/aiJJQ5cJVb
— ANI (@ANI) April 17, 2025
नंगे पैर महिला को देख भावुक हुए डिप्टी CM, पूरे गांव के लिए भेजे जूते-चप्पल
मेट्रो में गंदी नाली के कीड़े का शोर, जब अंकल ने धूप का चश्मा कह डाला...
उपराष्ट्रपति धनखड़ का न्यायपालिका पर तीखा प्रहार: क्या अदालतें राष्ट्रपति को आदेश दे सकती हैं?
14 आतंकी हमले, 33 FIR, 10 लुकआउट नोटिस और 5 लाख का इनाम: US में गिरफ्तार मोस्ट वांटेड हैप्पी पासिया कौन है?
तुम्हारा मोबाइल तोड़ दूंगी! - भगोड़ी सास ने रिपोर्टर्स से की बदसलूकी, वीडियो वायरल
बंदरों का गैंगवार : सड़क पर मची भयंकर लड़ाई, वायरल हुआ वीडियो
गूगल मैप ने बारातियों को पहुंचाया रेलवे ट्रैक पर, ट्रेन ने उड़ा दी बोलेरो!
पत्नी ने सांप पर डाला हत्या का इल्ज़ाम, प्रेम कहानी का हुआ सनसनीखेज़ खुलासा!
मालदा में पीड़ित हिंदुओं से राज्यपाल की मुलाकात में बाधा, पुलिस पर लगा आरोप
उपराष्ट्रपति ने न्यायपालिका की भूमिका पर उठाए सवाल, राष्ट्रपति को निर्देश देना बताया असंवैधानिक