नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने कुछ लोगों से पैसे देकर अपनी झूठी प्रशंसा करवाई, लेकिन वे लोग भी नकली निकले।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुख्यमंत्री को ऐसे चाटुकारों को तुरंत हटा देना चाहिए। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि कल को ये लोग फ्रेंच भाषा में कुछ लिखवाकर छाप देंगे और मुख्यमंत्री को सच में फ्रेंच सीखने के लिए फ्रांस जाना पड़ सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के अपने सलाहकार भी नकली हैं, जो जानबूझकर भारी-भरकम अंग्रेजी में झूठी तारीफें लिखते हैं, ताकि मुख्यमंत्री को समझ में न आए और ये चाटुकार सलाहकार का मुखौटा लगाकर अपनी फसल काटते रहें।
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने मुद्रा योजना के आंकड़ों में विसंगतियों का हवाला देते हुए 33 लाख करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने निवेशकों के 19 लाख करोड़ रुपये डूबने, रसोई गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने का भी जिक्र किया।
अखिलेश यादव ने वाराणसी में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, कानपुर में अफवाह फैलाने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर, और एक नौकरशाह द्वारा सत्ता की छत्रछाया में अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामलों को भी उठाया।
उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, पुरानी पेंशन की मांग को अनसुना करने, जातिगत जनगणना पर चुप्पी, और संविधान व आरक्षण को पिछले दरवाजे से खत्म करने के प्रयासों पर भी चिंता जताई। उन्होंने प्रदेश में सत्ताधारियों के संरक्षण में पल रहे नए माफियाओं का मुद्दा भी उठाया, जिस पर खुद पुलिस प्रमुख ने चिंता जताई है।
अखिलेश यादव ने किसानों की लागत न निकलने, छुट्टा पशुओं से खेती को बचाने में विफलता, बेरोजगारी, भुखमरी, हिरासत में हत्याओं के बढ़ते मामलों, महंगाई और पीडीए पर अत्याचारों को लेकर भी सरकार पर हमला बोला।
*मुख्यमंत्री जी ने जिन्हें विदेशी समझकर, कुछ ले-देकर अपनी नक़ली तारीफ़ करवाई, वही नक़ली निकले। ऐसा ‘हादसा-ए-तारीफ़’ इसलिए हुआ क्योंकि उनके अपने सलाहकार भी नक़ली हैं, जो जानबूझकर भारी-भारी अंग्रेज़ी में झूठी तारीफ़ लिखवाते हैं जिससे माननीय को समझ में न आए और वो चाटुकार ‘सलाहकार’ का… pic.twitter.com/QfVK4DYQAJ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 9, 2025
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर बीसीसीआई का जुर्माना!
धोनी का दिल जीतने वाला अंदाज़: व्हीलचेयर पर बैठी फैन के साथ खुद ली सेल्फी!
IP69 रेटिंग वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन 25 अप्रैल को भारत में दस्तक देगा, बाजार में मचेगी हलचल!
ट्रंप का टैरिफ युद्ध: चीन को धमकाना, भारत को पुचकारना - क्या है असली खेल?
एयरपोर्ट पर धोनी का दिल छू लेने वाला अंदाज, व्हीलचेयर पर बैठी प्रशंसक के साथ ली सेल्फी
वक्फ कानून विरोधियों के लिए खुशखबरी! सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद अमानतुल्लाह खान का बड़ा बयान!
बारिश, आंधी और ओले का तांडव! उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी
दिल्ली में 21 अप्रैल को जल संकट: कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित
टैरिफ युद्ध के बीच चीन का खुलासा: क्या Gucci, Dior जैसे ब्रांड्स का सच सामने आ गया?
वानखेड़े में रोहित शर्मा का धमाका: 26 रन बनाकर भी रचा इतिहास