ऋषभ पंत, IPL इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर और लखनऊ के कप्तान, लोगों की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं. IPL 2025 में उनका बल्ला अभी तक शांत है.
केकेआर के खिलाफ मैच में तो उन्होंने हद ही कर दी. वो बैटिंग करने ही नहीं आए. पंत ने अपने से पहले अब्दुल समद और फिर डेविड मिलर को बैटिंग के लिए भेज दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है.
8 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में केकेआर और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच मैच खेला गया. लखनऊ के ओपनर्स एडन मार्क्ररम और मिचेल मार्श ने बेहतरीन शुरुआत दी. फिर मार्श ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर केकेआर के बॉलर्स की जमकर धुनाई की.
मार्श जब आउट हुए तो फैन्स को उम्मीद थी कि अब पंत बैटिंग के लिए आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चौथे नंबर पर अब्दुल समद को भेजा गया. हद तो तब हो गई जब पांचवें नंबर पर भी पंत नहीं उतरे, यहां डेविड मिलर बैटिंग करने आए.
इसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा. एक यूजर ने लिखा कि पंत को अपनी 27 करोड़ में से 25 करोड़ निकोलस पूरन को दे देने चाहिए, क्योंकि पूरन ने शानदार बल्लेबाज़ी की है.
एक और यूजर ने पंत की फोटो शेयर कर लिखा कि अच्छा हुआ बैटिंग नहीं आई आज. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऋषभ पंत एक और नाकामी से खुद को छुपा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि ये वो ऋषभ पंत नहीं है जिसे वो जानते हैं. अगर आप खुद पर भरोसा नहीं करोगे, तो कोई और क्यों करेगा? फॉर्म आती जाती रहती है, लेकिन खुद पर भरोसा रखो भाई, अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो. आपको समद से पहले आना चाहिए था.
हालांकि, इन सबके बावजूद, पंत की टीम यानी लखनऊ सुपरजाएंट्स को इस मुकाबले में जीत मिली.
लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट खोकर 238 रन बनाए. मार्क्ररम और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 62 गेंदों पर 99 रनों की साझेदारी की. मार्क्ररम ने 28 गेंद पर 47 जबकि मार्श ने 48 गेंद पर 81 रनों की पारी खेली. पूरन ने 36 गेंद पर 87 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने बड़ा टोटल स्कोरबोर्ड पर लगाया.
239 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर को डी कॉक और सुनील नरेन ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 2.3 ओवर में 37 रन जोड़े. डी कॉक 9 गेंद पर 15 और नरेन 13 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद रहाणे ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया. दोनों मिलकर स्कोर को 13 ओवर में 162 रन तक लेकर गए. अय्यर ने 29 गेंद पर 45 और रहाणे ने 35 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली.
आखिरी के ओवर्स में रिंकू सिंह ने 15 गेंद पर 38 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. केकेआर 20 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन ही बना सकी और मुकाबला चार रनों से हार गई.
*Pant should Give 25cr to Nicholas Pooran from his 27cr, crazy hitting by pooran. pic.twitter.com/WcZGWzlo0v
— Kevin (@imkevin149) April 8, 2025
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर बीसीसीआई का जुर्माना!
बिहार में NDA को मात देने का फार्मूला तैयार! तेजस्वी को मिली कमान
लव जिहाद पीड़िता ने डर से छोड़ा नोएडा, हाईकोर्ट में गुहार लगाएगी; छांगुर पीर के अपराधों की जड़ें दिल्ली-NCR तक!
दिल खोलकर दान करते हैं ये 5 भारतीय यूट्यूबर!
मेरठ में खौफनाक खुलासा: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का गला घोंटा, सांप से 10 बार डसवाया!
मेरी हत्या हो सकती है : डरे लालू यादव के विधायक रीतलाल यादव, कोर्ट में किया सरेंडर
दिग्विजय सिंह के बयान से खड़ा हुआ बखेड़ा: दंगा फसाद मैंने करवाए!
गंगा में डूबी युवती, रील बनाने के चक्कर में फिसला पैर, चीख-पुकार मची
मुंबई में बिना फर्नीचर वाले कमरे का किराया 52 हजार! सुनकर लोग हैरान
मेरठ में खौफनाक हत्याकांड: प्रेम में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, सांप से कटवाया!