सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बड़ी राहत देते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के उस हिस्से को खारिज कर दिया है, जिसमें राज्य द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में अतिरिक्त पदों के सृजन के बंगाल कैबिनेट के फैसले की जांच सीबीआई से कराए जाने का आदेश दिया गया था।
चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने कहा कि अदालत की भी अपनी सीमाएं हैं। वह ऐसे मामलों में जांच का आदेश नहीं दे सकती, जिसमें फैसला कैबिनेट की बैठक में हुआ हो।
हालांकि, पीठ ने स्पष्ट किया कि पश्चिम बंगाल के सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में 25,753 शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति से संबंधित अन्य पहलुओं की जांच जारी रहेगी।
उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार को बड़ा झटका देते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित और राज्य सहायता प्राप्त स्कूलों में 25,753 शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति को अवैध करार दिया था और कहा था कि पूरी चयन प्रक्रिया त्रुटिपूर्ण और दागदार थी।
पीठ ने अपना फैसला सुनाते हुए स्पष्ट कर दिया था कि वह अतिरिक्त पदों के सृजन के निर्णय पर सीबीआई जांच की दिशा के संबंध में पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर स्वतंत्र रूप से विचार करेगी।
पीठ ने राज्य सरकार की याचिका के इस विशेष पहलू पर विचार करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के निर्णय पर अतिरिक्त पदों के सृजन के मुद्दे को सीबीआई को सौंपने का उच्च न्यायालय का निर्णय उचित नहीं था।
पीठ ने मंत्रिमंडल के निर्णयों पर संवैधानिक प्रावधानों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन पर कानून की अदालत में सवाल नहीं उठाया जा सकता।
प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि इस आदेश में उनकी टिप्पणियां अतिरिक्त पदों के सृजन की जांच करने के निर्देश तक सीमित हैं और वे अन्य पहलुओं को लेकर सीबीआई की जांच एवं उसके द्वारा दायर आरोपपत्रों को किसी भी तरह से प्रतिबिंबित नहीं करतीं।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को ममता बनर्जी सरकार के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।
Recruitment row: SC sets aside part of Calcutta HC order for CBI probe into West Bengal Cabinet s decision to create supernumerary posts.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2025
SC, however, says CBI probe will continue with regard to other aspects of appointment of 25,753 teachers and staffers in West Bengal. pic.twitter.com/XInYUvRfGi
चहल की फिरकी में फंसे रिंकू सिंह, शेन वॉर्न को भी होती ईर्ष्या!
रील बनाने की सनक ले डूबी जान: गंगा में डूबी महिला, बच्ची चीखती रही मम्मी-मम्मी
वानखेड़े में बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाजों का बजेगा डंका? पिच का हाल
पाकिस्तानी वायु सेना का मिराज विमान पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
रहाणे का दर्द छलका: क्या फालतू बैटिंग की ना हमने!
रीतलाल यादव समेत 3 विधायकों को वांटेड बता BJP ने घेरा RJD, सियासी घमासान तेज!
डीसी बनाम आरआर: सुपर ओवर में रोमांचक जीत के बाद मीम्स की बाढ़!
पीएसएल: अंपायरों को फिर दिखा उस्मान तारिक का एक्शन संदिग्ध, गेंदबाजी पर प्रतिबंध नहीं!
IPL 2025: नरेन का बल्ला अमान्य, अंपायर ने नहीं दी खेलने की अनुमति!
KKR का खेमा पंजाब के खिलाफ बड़ा कांड कर गया! अंपायर ने पकड़ा अवैध बल्ला, होगी कार्रवाई!