सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने बीते दिन 3 रेलवे के बड़े अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की।
छापेमारी में लाखों रुपये कैश और करोड़ों के कीमत के सोना-चांदी मिले, जिसे देख टीम को एक पल के लिए अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।
जांच एजेंसी को जानकारी मिली थी कि रेलवे ऑफिसर्स दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी के दिल्ली बेस्ड प्राइवेट वेंडर और उसके परिवार को फायदा पहुंचाने के एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहे थे।
अधिकारी 7 लाख रुपये रिश्वत ले रहे थे। सीबीआई की एक टीम ने रेलवे के अधिकारियों को 7 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
इसके बाद और तफ्तीश के लिए एजेंसी ने इनके घरों पर छापे मारे, जहां पर मानो सीबीआई के हाथ कुबेर का खजाना लग गया।
इन करप्ट अधिकारियों के ठिकानों से सीबीआई ने 60 लाख से ज्यादा कैश, कई गोल्ड बार और 3 करोड़ से अधिक कीमत की ज्वैलरी बरामद की।
सीबीआई ने बताया कि रिश्वत लेते पकड़े गए तीनों अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
फिर इन तीनों आरोपियों के घर और दफ्तरों समेत कुल 9 लोकेशन पर छापेमारी की गई, जहां से 63.85 लाख कैश, गोल्ड के गहने (कीमत 96.26 लाख), प्रॉपर्टी के कागजात, मोबाइल फोन, लैपटॉप, हार्ड डिस्क, रिश्वत पेमेंट के कागजात बरामद किए गए हैं।
छापेमारी में गिरफ्तार DEE की पत्नी के नाम से एक लॉकर बरामद हुआ जिसमें ज्वैलरी और 3.5 करोड़ के कई सोने की बार बरामद हुए।
सीबीआई के मुताबिक, ये अधिकारी भष्ट्राचार के सरताज हैं, ये रेलवे में ठेका, बिल क्लियर कराने का वादा करके मोटी रिश्वत लिया करते थे।
सीबीआई ने मामला दर्ज करके दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरे के नाम एफआईआर दर्ज कर ली है।
नई दिल्ली के डीआरएम ऑफिस के सीनियर DEE साकेत चंद श्रीवास्तव, नई दिल्ली के डीआरएम ऑफिस के SSE (इलेक्ट्रिकल) तपेन्द्र सिंह गुर्जर, और डीआरएम ऑफिस के SSE (इलेक्ट्रिकल सेक्शन के इंचार्ज) अरुण जिंदल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अरुण जिंदल को अभी सीबीआई ने गिरफ्तार नहीं किया है।
सीबीआई ने वात्सल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के मालिक गौतम छावला को गिरफ्तार किया है और वात्सल इंफोटेक कंपनी के नाम एफआईआर दर्ज की है।
शिवमणि इंटरप्राइजेज प्राइवेट कंपनी गाजियाबाद के नाम एफआईआर दर्ज की है और इसके डायरेक्टर साकेत कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कई अज्ञात प्राइवेट और पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।
*Central Bureau of Investigation (CBI) has arrested 3 accused, including a Senior DEE and a SEE, both officers of Northern Railway, DRM Office, New Delhi and a private Railway vendor immediately after the exchange of a bribe of Rs 7 lakh, on allegations that accused Railway… pic.twitter.com/EDwdrmaQrN
— ANI (@ANI) April 7, 2025
उत्तराखंड में अगले 4 दिनों तक बादल गरजेंगे, 7 जिलों में बिजली और ओले गिरने का खतरा!
प्रभास ने बढ़ाई सलमान और आमिर की टेंशन, बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर!
बी.आर. गवई: भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश बनने की ओर अग्रसर
सीनियर नेता बने घूम रहे, बूथ तक नहीं जितवा पाते : राहुल गांधी का तीखा सवाल
करुण नायर का रन आउट: क्या अभिषेक पोरेल को ठहराना सही है दोष?
KKR के बल्लेबाजों की खुली बेईमानी! BCCI की पकड़ में, मिली कड़ी सजा
प्रीति जिंटा का अनोखा जश्न: बच्चों की तरह नाचीं, युजवेंद्र चहल को लगाया गले!
रील बनाने का शौक बना जानलेवा: गंगा नदी में डूबी महिला, मचा हाहाकार
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों में पर्पल कैप की रोमांचक जंग!
कैंसर को हराकर IPL में वापसी, दिग्गज कमेंटेटर का ज़ोरदार ऐलान!