पंजाब के जालंधर में पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर सोमवार देर रात धमाका हुआ। आशंका जताई जा रही है कि उनके घर पर एक ग्रेनेड फेंका गया है।
जालंधर पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। जालंधर के डीसीपी मनप्रीत सिंह ने कहा कि फोरेंसिक टीम निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी।
बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने जानकारी दी कि रात करीब 1 बजे धमाका हुआ। उस वक्त वो सो रहे थे। उन्होंने पहले इसे गड़गड़ाहट की आवाज समझा, लेकिन बाद में उन्हें बताया गया कि धमाका हुआ है।
उन्होंने तुरंत अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजकर घटना की सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और फोरेंसिक विशेषज्ञ भी मौके पर मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार, रात डेढ़ बजे के आसपास तीन से चार युवक एक ई-रिक्शा पर आए और कालिया के घर पर विस्फोटक फेंककर फरार हो गए।
विस्फोटक उनके घर के अंदर, उनकी कार के पास जाकर गिरा। धमाका इतना जोरदार था कि कार और घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए, और जमीन पर एक गड्ढा भी बन गया।
घटना के समय मनोरंजन कालिया घर पर सो रहे थे। राहत की बात है कि कालिया और उनका पूरा परिवार सुरक्षित है।
जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि उन्हें रात करीब 1 बजे धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
फोरेंसिक टीम हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाना भी शामिल है कि यह ग्रेनेड हमला था या कोई और विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
*#WATCH | Punjab | A blast happened outside the residence of BJP Leader Manoranjan Kalia in Jalandhar. A police team is present at the spot. Investigation is underway. pic.twitter.com/xj7zwMH5la
— ANI (@ANI) April 8, 2025
प्रीति जिंटा का अनोखा जश्न: बच्चों की तरह नाचीं, युजवेंद्र चहल को लगाया गले!
आधी रात को मेट्रो पुल बना काल, गई ऑटो चालक की जान
IPL पर टिप्पणी करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने मांगी माफी, बाबर आजम के लिए कही ये बात
वीरान घर में रेंगते दिखे हजारों बिच्छू, खौफनाक नज़ारा देख छूटे लोगों के पसीने
बेटी-दामाद ने बेसहारा माँ को काशी के घाट पर छोड़ा, कटोरी तक दी, रुपये नहीं!
अब फैक्टरी में बनेंगी भारत की सड़कें!
क्या फालतू बैटिंग की... रहाणे ने श्रेयस के सामने मानी अपनी टीम की हार!
संजू सैमसन बिना आउट हुए क्यों लौटे पवेलियन, जानिए वजह
लखनऊ सुपर जायंट्स में नए सितारे का आगमन: मयंक यादव की वापसी
रील बनाने का शौक बना जानलेवा: गंगा नदी में डूबी महिला, मचा हाहाकार