लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बिहार के बेगूसराय जिले में पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में उपस्थिति के बाद एनडीए नेताओं ने उन पर निशाना साधा है.
एलजेपी (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में सिर्फ गेस्ट एंट्री की और तुरंत चले गए. उन्होंने कहा कि बिहार में अतिथि देवो भव की संस्कृति है, लेकिन राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि वह बिहार के लिए अतिथि थे और हमेशा रहेंगे.
चौधरी ने दावा किया कि बिहार की जनता एनडीए के साथ खड़ी है और राहुल गांधी को स्वीकार करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल की पदयात्रा शुरू होते ही खत्म हो गई.
सांसद ने यह भी कहा कि यह हास्यास्पद है कि राहुल गांधी उस विषय पर पदयात्रा कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस और राजद ने मिलकर बिहार में पलायन की जड़ें बोई हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राजद के शासनकाल में बिहार के लोगों ने अपना घर छोड़कर जाना शुरू कर दिया था.
चौधरी ने आगे कहा कि जिन्होंने बिहार में पलायन की जड़ें बोईं, वही पलायन के लिए यात्रा करने बिहार आये, यह सबसे मजेदार बात है. बिहार की जनता और युवा विधानसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी को स्पष्टीकरण देंगे. उनका बिहार आना असफल रहेगा.
संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गांधी के शामिल होने पर, शांभवी चौधरी ने कहा कि वे बार-बार संविधान को लेकर भ्रम फैलाना चाहते हैं कि संविधान खतरे में है. उन्होंने सवाल किया कि क्या वास्तव में संविधान खतरे में है और क्या कुछ असंवैधानिक हो रहा है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार आते हैं और 5 मिनट में चले जाते हैं, जिससे स्पष्ट है कि वह न तो बिहार के मुद्दों को लेकर गंभीर हैं और न ही बिहारियों को लेकर. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की सरकार ने हमेशा बिहारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है और उनके सपनों को कभी प्राथमिकता नहीं दी गई.
*#WATCH पटना: राहुल गांधी की पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा पर LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, राहुल गांधी जी को पता होना चाहिए कि वो बिहार के लिए अतिथि ही थे और हमेशा अतिथि ही रहेंगे। बिहार की जनता NDA के साथ खड़ी है...जो पद यात्रा उनकी लंबी चलनी चाहिए थी, वो शुरू होते… pic.twitter.com/nj054T6Gdp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2025
ISSF वर्ल्ड कप: 18 साल की सुरुचि सिंह, गोल्ड पर गोल्ड! मनु भाकर से क्या है करीबी रिश्ता?
वॉर्नर के बाद धोनी के चेले ने पाकिस्तानी मीडिया की बंद की बोलती, PSL में IPL को बताया नंबर-1
गुजरात: बुलेट ट्रेन के लिए तैयार बिलिमोरा स्टेशन, निर्माण कार्य अंतिम चरण में
पहले मकान अपने नाम कराओ, तभी शादी करूंगी - शर्त सुनते ही बना मां का दुश्मन!
BGT हार के बाद टीम इंडिया में भूचाल, कोच गंभीर के करीबी पर गिरी गाज!
राजस्थान में गर्मी का कहर: जैसलमेर में तापमान 46 डिग्री पार, सीकर में बारिश से राहत, IMD का अलर्ट जारी
किच्चा सुदीप की बीआरबी: फर्स्ट ब्लड की शूटिंग शुरू, पोस्टर ने मचाया तहलका!
डीयू में गोबर लेप विवाद: प्रिंसिपल के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष ने ऑफिस में लीपा गोबर, सपा भी कूदी मैदान में
हजारों करोड़ के वक्फ को खत्म करने की साजिश? वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मदनी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
KKR के बल्लेबाजों की खुली बेईमानी! BCCI की पकड़ में, मिली कड़ी सजा