पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लगातार IPL से तुलना की जा रही है. पाकिस्तानी मीडिया PSL को बेहतर बताने के लिए विदेशी खिलाड़ियों के सामने अक्सर बहस छेड़ देती है.
हाल ही में PSL में एक मैच के बाद डेविड वॉर्नर के जरिए भारत और IPL को नीचा दिखाने की कोशिश की गई थी, तब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने करारा जवाब दिया था.
अब IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी की कप्तानी में खेल चुके इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज सैम बिलिंग्स से आईपीएल और PSL की तुलना करने के लिए कहा गया. इसके बाद उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिससे सबकी बोलती बंद हो गई.
सैम बिलिंग्स ने IPL को PSL से बेहतर बताया.
PSL 2025 में सैम बिलिंग्स लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे हैं. उनकी टीम ने 15 अप्रैल को कराची किंग्स को बुरी तरह हराया था. इसके बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए, जहां एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि IPL और PSL में कौन सी लीग बेहतर है?
इस पर बिलिंग्स ने कहा, आप चाहते हैं कि मैं कुछ मूर्खतापूर्ण बातें कहूं? उनका इशारा भारतीय लीग के खिलाफ जहर उगलने को लेकर था.
बिलिंग्स ने आगे कहा, PSL दुनिया भर में सबसे ज्यादा चर्चित T20 लीग में से एक है, लेकिन जब बात IPL के ग्लैमर और आकर्षण की आती है, तो यह कहीं नहीं ठहरती। सिर्फ PSL ही नहीं, दुनिया का कोई भी T20 टूर्नामेंट IPL की कैटेगरी में नहीं आता.
बिलिंग्स के मुताबिक, हर T20 लीग IPL के बाद दूसरी सबसे अच्छी लीग बनने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा, PSL की तरह, इंग्लैंड में हम भी यही करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि हम दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी प्रतियोगिता बन सकें. बिग बैश (ऑस्ट्रेलियाई T20 लीग) भी यही करने की कोशिश कर रहा है. मुझे लगता है कि तुलना करना मुश्किल है. हर प्रतियोगिता अलग-अलग चुनौतियां लेकर आती है.
यह पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तानी रिपोर्टर ने भारत और IPL पर बहस छेड़कर मसालेदार बाइट पाने की कोशिश की हो.
हाल ही में कराची किंग्स के कप्तान डेविड वॉर्नर से पूछा गया था कि PL में अनसोल्ड रहने के बाद PSL खेलने पर क्या भारतीय फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं? भारत से उन्हें कितनी नफरत का सामना करना पड़ा?
वॉर्नर इस सवाल से हैरान रह गए थे. उन्होंने भारत के समर्थन में बोलते हुए कहा कि वह पहली बार इस तरह की बात सुन रहे हैं.
उन्होंने साफ कहा, मैं सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता हूं. इस बार मुझे PSL में खेलने का मौका मिला है, जिसके लिए मैं तैयार हूं. पहले इंटरनेशनल क्रिकेट की व्यस्तता के कारण मुझे PSL में आने का मौका नहीं मिला था.
Sam Billings on IPL PSL Comparison
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) April 15, 2025
You want me to say something silly? It s hard to look past the IPL as the premier competition in the world, it s very obvious , every other competition is just behind, you know in England we are trying to do the same like PSL as the second… pic.twitter.com/3wYJA0uO4I
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, IMD का अलर्ट जारी!
क्या टिम डेविड ने RCB को बचाया? पंजाब के खिलाफ शर्मनाक हार से बचाया!
CSK के लिए बेबी एबी बनेंगे तारणहार, SA20 में मचा चुके हैं तहलका!
सीएसके में एक और झटका: चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस की एंट्री!
केसरी चैप्टर 2 : अक्षय कुमार की फिल्म देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, हटाना मुश्किल!
ग्लेन फिलिप्स बाहर, गुजरात टाइटंस में श्रीलंकाई धुरंधर दासुन शनाका की एंट्री!
ड्राइवर कहां है भाई? ड्राइवरलेस वाहन देख लोगों के उड़े होश
नशे में धुत खाकी : कंधे पर रायफल, पैरों में चप्पल, सड़क पर लेटा सिपाही!
राजनाथ सिंह का मुगल शासकों पर तीखा हमला: पाकिस्तान में कसीदे समझ आते हैं, भारत में क्यों?
पाकिस्तान टीम के कारण भारत को बड़ा नुकसान, अब इस देश में खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2025 का कुछ भाग!