रायपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छह लड़कियां एक युवती के साथ बेरहमी से मारपीट करती दिख रही हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि लड़कियों ने पहले युवती को सोफे पर धकेला और फिर एक के बाद एक उसे थप्पड़ मारे। इस दौरान सभी लड़कियां जमकर गाली-गलौच भी कर रही थीं, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
पीड़िता, रहनुमा, ने रायपुर के स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रहनुमा ने पुलिस को बताया कि हमलावर लड़कियां उसकी दोस्त हैं और वह उन्हें पिछले 4 सालों से जानती है। उसने कहा, झगड़े के दौरान इन लड़कियों ने मेरा आईफोन जमीन पर पटक कर तोड़ दिया।
रहनुमा ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद उसके घर से 5 सोने की अंगूठियां, एक गोल्ड चेन और लगभग 30 हजार रुपये नकद गायब हो गए हैं।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वारदात क्यों हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रहनुमा ने बताया कि हमले के पीछे का कारण बॉयफ्रेंड से जुड़ा विवाद हो सकता है। हालांकि, इस मामले की पूरी सच्चाई अभी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।
रहनुमा पिछले 7 सालों से रायपुर में रह रही है और वहां फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है। वह भावना नगर में किराए के मकान में रहती है। हमलावर लड़कियों से उसकी 4 साल पुरानी दोस्ती थी। 3 अप्रैल को इन लड़कियों ने रहनुमा को फोन कर घर बुलाया।
उस दौरान रहनुमा नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। तभी दरवाजे की घंटी बजी और उसकी रूममेट ने दरवाजा खोला। इसके बाद सभी लड़कियां घर में घुस आईं और लात मारकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया। फिर उन्होंने रहनुमा को बाहर घसीटा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। रायपुर पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही सभी दोषियों को पकड़ने का दावा कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है और सभी मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
*#रायपुर में बॉयफ्रेंड के लिए 6 लड़कियो ने 1 युवती को जमकर पीटा. pic.twitter.com/swGeZALJND
— GARIMA SINGH (@azad_garima) April 7, 2025
तलवार के डर से हिंदुओं को बनाया गया मुसलमान: योगी के विधायक का अजब बयान
IPL इतिहास में भुवनेश्वर कुमार का धमाका, बने पहले गेंदबाज़!
कभी फ्लैट, कभी होटल: सीनियर अधिकारी की महिला कर्मचारियों ने की धुनाई, छेड़छाड़ का आरोप
भीड़ ने श्रीलीला को खींचा, सदमे में एक्ट्रेस, अनजान रहे कार्तिक आर्यन!
ब्रिटेन में मासूम बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार, हैवानियत की हदें पार
स्टाइल मारने चला ड्राइवर, पलटी गाड़ी!
16 बच्चों के बाद मोदी को कोस रहा मौलाना, और बच्चे पैदा करने की दे रहा धमकी!
आसमान से मौत बनकर झपटा बाज, बच्ची को उठाने ही वाला था, फिर...वायरल वीडियो ने रोकी सांसें!
नवरात्रि में पाप! रेस्टोरेंट ने वेज की जगह खिला दी मांसाहारी बिरयानी, मचा हड़कंप
रामनवमी शोभायात्रा पर अंडा फेंकने से पालघर में উত্তেজনা, पुलिस जांच में जुटी