केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि कर दी है। यह बदलाव पूरे एक साल बाद हुआ है।
इससे पहले, 9 मार्च 2024 को गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कमी की गई थी।
यह ध्यान देने योग्य बात है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में जुलाई 2022 के बाद पहली बार इजाफा हुआ है। तब भी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया था।
कीमत में इस वृद्धि के बाद, अब रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 853 रुपये हो गई है।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ेगी। पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए यह 500 रुपये से बढ़कर 550 रुपये हो जाएगी, और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे चलकर समीक्षा करेंगे।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में एक साल के बाद यह इजाफा देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार, इससे पहले 9 मार्च 2024 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया था। उस समय कीमतों में 100 रुपये की कटौती हुई थी।
अगस्त 2023 में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी। उस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये प्रति लीटर थी, जो कटौती के बाद 903 रुपये हो गई थी।
मार्च 2023 के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में अब यह इजाफा हुआ है। मार्च 2023 में गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जिससे कीमत 1053 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये हो गई थी।
1 जून 2021 से लेकर 1 मार्च 2023 तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार 10 बार इजाफा हुआ था। इस दौरान गैस सिलेंडर की कीमत में कुल 294 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
दूसरी ओर, सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर भी एक बयान दिया है। सरकार का कहना है कि जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है। सरकार ने हालांकि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ेंगे सरकार ने दो रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है।
#WATCH | Delhi | Union Minister for Petroleum and Natural Gas, Hardeep Singh Puri says, The price per cylinder of LPG will increase by Rs 50. From 500, it will go up to 550 (for PMUY beneficiaries) and for others it will go up from Rs 803 to Rs 853. This is a step which we will… pic.twitter.com/KLdZNujIwK
— ANI (@ANI) April 7, 2025
वक्फ कानून का समर्थन करने पर भड़की भीड़, बीजेपी नेता का घर फूंका
जूता चुराई रस्म में भिखारी कहे जाने पर भड़के बाराती, बिजनौर में पुलिस बुलानी पड़ी
लाउडस्पीकर विवाद: किरीट सोमैया को मिली धमकी, कॉलर पकड़कर निकालने की बात
बागपत में चाट लड़ाई के बाद अब महाभारत ! भरे बाजार में पैसों के लिए भिड़ीं महिलाएं
ट्रंप की टैरिफ नीति के खिलाफ अमेरिका में आक्रोश, लगे ट्रंप-मस्क गो बैक के नारे
बिहार कांग्रेस कार्यालय में हंगामा: राहुल गांधी बैठक छोड़कर निकले
पंजाब पुलिस अपने अफसरों को बचाने में जुटी, सेना ने कर्नल बाथ को अकेला छोड़ा!
वक्फ बिल समर्थक भाजपा नेता के घर पर हमला, भीड़ ने लगाई आग, मांगी माफी
सुपरस्टार के प्रेम में दीवाने हुए फैंस, 250 फीट का बैनर गिरा, बाल-बाल बची जान!
दद्दू प्रसाद कौन? मायावती को झटका देकर अखिलेश की साइकिल पर हुए सवार; सपा में शामिल होते ही बताया 2027 का प्लान