समाजवादी पार्टी ने 2027 के लिए अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद, समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव के सामने पार्टी में शामिल हो गए।
दद्दू प्रसाद के साथ-साथ सलाउद्दीन, देव रंजन नागर और जगन्नाथ कुशवाहा ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थामा।
सपा में शामिल होने के बाद दद्दू प्रसाद ने कहा, कांशीराम की विचारधारा को अब सपा आगे बढ़ा रही है। पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) उसी का एक रूप है। 2027 में हम पीडीए और बहुजन समाज के दम पर प्रदेश में सरकार बनाएंगे।
सोमवार को सपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने दद्दू प्रसाद और उनके समर्थकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज सपा में बड़ी संख्या में लोग सदस्यता ले रहे हैं। अखिलेश यादव ने सलाउद्दीन और देवरंजन का भी जिक्र किया और कहा कि ये लोग पार्टी को मजबूत करेंगे।
ज्ञात हो कि 2007 में बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद, वर्तमान में सामाजिक परिवर्तन मिशन के राष्ट्रीय संयोजक थे। दद्दू प्रसाद बसपा से तीन बार विधायक रहे हैं, और मायावती ने उन्हें 2007 की सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री बनाया था।
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सांसद लालजी सुमन के साथ कोई घटना होती है तो इसके लिए मुख्यमंत्री योगी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने करणी सेना पर मुख्यमंत्री का हाथ होने का आरोप लगाया।
अखिलेश यादव ने सरकार की मुद्रा योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह योजना दस साल होने के बावजूद भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पा रही है। उन्होंने भाजपा के आंकड़ों पर भी संदेह जताया।
मंत्री संजय निषाद पर एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि वे किसी कन्फ्यूजन में न रहें। भाजपा में उन्हें ऐसे जकड़ लिया गया है कि अपना स्वाभिमान छोड़ना पड़ा है।
अखिलेश ने मुख्यमंत्री से जीरो गरीबी की परिभाषा पूछी और कहा कि जब सीएम गोरखपुर से लौटते हैं तो वहां हत्या हो जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे उत्तर प्रदेश पर गोरखपुर के लोग शासन कर रहे हैं।
*#WATCH | After joining SP, Daddu Prasad says, Kanshi Ram s ideology is now carried forward by the SP. PDA (pichda, dalit, alpsankhyak) is a form of that. In 2027, we will form a government (in the state) on the basis of PDA and Bahujan Samaj... https://t.co/XATDmnUdTr pic.twitter.com/RSxQeXkbx2
— ANI (@ANI) April 7, 2025
राहुल गांधी की यात्रा के बीच कांग्रेस में घमासान, पूर्व विधायक ने कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा!
सुपरस्टार अजित कुमार का 250 फीट ऊंचा कटआउट गिरा, मची भगदड़
बिल गेट्स और सत्या नडेला से सरेआम बोलीं वानिया अग्रवाल - शर्म करो!
जूता चुराई रस्म में भिखारी कहे जाने पर बवाल, दूल्हे ने दर्ज कराई शिकायत
मुजफ्फरनगर में सनसनी: नकाबपोश ने 15 सेकंड में तोड़ा रॉयल एनफील्ड का ताला, ढाई लाख का नुकसान!
महिला प्रीमियर लीग चैंपियन कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने छोड़ा मुंबई इंडियंस का साथ, बनीं इंग्लैंड टीम की कोच
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान बदला, IPL ठुकराने वाले को मिली कमान!
शेयर बाजार की डोर पीएम मोदी समेत इनके हाथों में! संजय राउत का सनसनीखेज दावा
चंद्रिका देवी मंदिर में प्रसाद न लेने पर श्रद्धालुओं पर हमला, महिलाओं को भी पीटा!
प्यासे चीतों को पानी पिलाना पड़ा महंगा, ड्राइवर हुआ निलंबित!