पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में बर्खास्त किए गए टीचर्स से मुलाकात की।
ममता बनर्जी ने कहा कि यह न समझें कि हमने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार कर लिया है। हम पत्थर दिल नहीं हैं, और ऐसा कहने के लिए मुझे जेल भी हो सकती है, लेकिन मुझे परवाह नहीं है।
मुख्यमंत्री बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट से स्पष्ट करने का आग्रह किया कि कौन योग्य है और कौन नहीं। उन्होंने कहा, हमें लिस्ट दीजिए। एजुकेशन सिस्टम को बर्बाद करने का किसी को अधिकार नहीं है।
उन्होंने भाजपा शासित मध्य प्रदेश में व्यापम मामले का जिक्र करते हुए कहा कि इतने लोगों के मारे जाने के बाद भी उन्हें आज तक न्याय नहीं मिला। उन्होंने नीट में सामने आए आरोपों पर भी सवाल उठाया कि सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द क्यों नहीं की। बनर्जी ने पूछा, बंगाल को क्यों निशाना बनाया जा रहा है? हम जानना चाहते हैं। आप बंगाल की प्रतिभा से डरे हुए हैं।
मुख्यमंत्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि एजुकेशन सिस्टम को बर्बाद करने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं क्लास के टीचर हायर एजुकेशन के लिए एंट्री गेट हैं, जिनमें से कई गोल्ड मेडल विजेता हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि उन्हें चोर या अक्षम कहने का अधिकार किसे दिया गया है।
उन्होंने टीचर्स को आश्वासन दिया कि वे कोई रास्ता निकालेंगी और उनके साथ खड़ी रहेंगी। उन्होंने कहा कि दो महीने का कष्ट सहने पर उन्हें 20 साल तक कष्ट नहीं सहना पड़ेगा और वे उन दो महीनों का भी मुआवजा देंगी, ताकि उन्हें भीख न मांगनी पड़े।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वे स्कूली नौकरियों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बंधी हैं, लेकिन स्थिति को सावधानी और निष्पक्षता से संभालने के लिए सक्रिय कदम उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि उनका नाम ऐसी चीज में घसीटा जा रहा है जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग द्वारा 2016 में भर्ती किए गए 25,000 से ज्यादा टीचर्स और स्कूल कर्मचारियों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। इन भर्तियों में खामियां पाईं गई थीं। कोर्ट ने कहा कि यह एक ऐसा मामला है, जिसमें पूरी चयन प्रक्रिया दूषित और दागदार हो गई है और इसका कोई भी समाधान नहीं किया जा सकता है।
*#WATCH | Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee met with teachers who lost their jobs. The Supreme Court has upheld the Calcutta High Court’s order cancelling the appointment of over 25,000 staff in Bengal’s schools by the SSC
— ANI (@ANI) April 7, 2025
West Bengal CM Mamata Banerjee says,… pic.twitter.com/OWavYlPVYO
यूसीसी लागू होने पर मामू-फूफी की बेटी से कैसे करूंगा निकाह? मौलानाओं का रोना शुरू, मोदी पर भड़के!
16 बच्चों के बाद मौलाना ने मोदी को कोसा, कहा - और बच्चे करूंगा!
होटल के कमरे में पत्नी प्रेमी संग, पति के उड़े होश!
दिल्ली: मयूर विहार मेट्रो स्टेशन पर युवक ने लगाई छलांग, आत्महत्या का प्रयास
बोल्ट का 440 वोल्ट धमाका, जयवर्धने खुशी से उछले!
इजराइल को तबाह करने के लिए 50 करोड़ डॉलर: हमास और ईरान की डील का खुलासा
IPL 2025: पहली बार कप्तानी करने वालों का जलवा, दिग्गज टीमें पस्त, पॉइंट्स टेबल में रोमांच!
यूसीसी लागू होने से मामू-फूफी की बेटी से कैसे होगा निकाह? मौलानाओं का हंगामा!
शेयर बाजार में हाहाकार: मंदी की भविष्यवाणी, नौकरियां खतरे में!
ऋषभ पंत ने छुए आवेश खान की मां के पांव, वायरल हुआ वीडियो!