प्रयागराज में रामनवमी के दिन एक बड़ा विवाद सामने आया. महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच से जुड़े हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर चढ़कर भगवा झंडा फहरा दिया.
यह घटना प्रयागराज से लगभग 40 किलोमीटर दूर सिकंदर इलाके में स्थित दरगाह पर हुई. रविवार शाम लगभग 4 बजे 20 से अधिक कार्यकर्ता दरगाह पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी.
कार्यकर्ताओं ने दीवारों के सहारे चढ़कर दरगाह की छत पर भगवा झंडा लहराया. तीन युवक तो गुंबद तक पहुंच गए और वहां भी झंडा फहराया.
वायरल वीडियो में कार्यकर्ता जय श्रीराम जैसे नारे लगाते और दरगाह को मंदिर में बदलने की मांग करते दिख रहे हैं.
इस पूरे घटनाक्रम का नेतृत्व मनेंद्र प्रताप सिंह ने किया, जिसने खुद को संघ और बीजेपी से जुड़ा कार्यकर्ता बताया है. उसने दावा किया कि सालार मसूद गाजी एक आक्रांता था और प्रयाग जैसे तीर्थराज में उसकी दरगाह नहीं होनी चाहिए.
मनेंद्र ने मांग की कि दरगाह को हटाकर वहां हिन्दू मंदिर बनाया जाए और वह जगह हिन्दुओं को सौंप दी जाए.
हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है. प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है.
यूपी : प्रयागराज में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता भगवा झंडे लेकर सैयद सालार गाजी दरगाह की बिल्डिंग पर चढ़े। आपत्तिजनक नारे लगाए। मजार हटाकर मंदिर बनाने की मांग की। ये लोग महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच से जुड़े हुए हैं। pic.twitter.com/UtXHNq5wI4
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 6, 2025
अगर मेरी बात मानी होती तो 26/11 न होता : तहव्वुर राणा पर पूर्व IPS बृजलाल का सनसनीखेज खुलासा
नाचते हुए 300 लोगों पर गिरी नाइट क्लब की छत, 66 की मौत!
स्टेज पर दूल्हे ने फोड़ा बारूदी गोला , दुल्हन हुई भयभीत!
आधार कार्ड अब जेब में रखने की झंझट खत्म! नया ऐप करेगा कमाल
हरिद्वार के बाजार में हाथी की धाकड़ एंट्री, दुकान से उठाया पसंदीदा भोजन!
खड़गे के लिए अलग कुर्सी: सोनिया-राहुल सोफे पर, बीजेपी ने घेरा!
एक कपड़े के लिए दो महिलाओं में हाथापाई, सरोजिनी नगर मार्केट में जमकर चले लात घूंसे!
विधानसभा में हाथापाई: वक्फ कानून पर भारी हंगामा, विधायक भिड़े
कंपनी पार्किंग में युवती की निर्मम हत्या, सहकर्मी ने किया चाकू से हमला
सनी देओल की जाट ने मचाया तहलका, फैन्स ने कहा - ब्लॉकबस्टर !