ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड, जो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हैं, भारतीय प्रशंसकों के लिए एक जाना-पहचाना नाम हैं, खासकर आईसीसी टूर्नामेंट्स में। आईपीएल 2025 में भी हेड अच्छी फॉर्म में हैं।
लेकिन उनके ये आंकड़े एक भारतीय गेंदबाज के सामने धराशायी हो जाते हैं, और ये हम नहीं बल्कि आंकड़े बता रहे हैं।
6 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में हेड का बल्ला नहीं चला। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
मोहम्मद सिराज गुजरात के लिए पहला ओवर लेकर आए। ट्रेविस हेड ने सिराज को ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर दो चौके लगाए।
लेकिन ये ज्यादा देर तक नहीं चला। ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने हेड को आउट कर दिया। साइ सुदर्शन ने हेड का कैच पकड़ा। हेड 5 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए।
इस मैच से पहले सिराज ने हेड को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में 7 बार आउट किया था। यानी IPL के इस मैच के दौरान सिराज ने हेड को 8वीं बार आउट किया।
20 पारियों में हेड सिराज के खिलाफ सिर्फ 245 रन बना पाए हैं। सिराज के सामने हेड का स्ट्राइक रेट 104 के आसपास रहता है और एवरेज 35 का है।
ट्रेविस हेड ने IPL 2025 की शुरुआत शानदार फॉर्म के साथ की थी। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में 31 गेंदों पर 67 रन बनाए। दूसरे मैच में लखनऊ के खिलाफ 47 रनों की पारी खेली। तीसरे मैच में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 22 रन बनाए थे। हालांकि, पिछले दो मैचों में हेड का बल्ला शांत रहा है। KKR के खिलाफ वह 4 रन बनाकर आउट हो गए थे और गुजरात के खिलाफ आज वह सिर्फ 8 रन ही बना पाए।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बात करें तो टीम की IPL 2025 की शुरुआत ठीक नहीं रही है। टीम चार मैचों में से 3 मैच हार चुकी है। राजस्थान के खिलाफ टीम अपना पहला मैच 44 रनों से जीती थी। दूसरे मैच में हैदराबाद को लखनऊ ने 5 विकेट से हराया। इसके बाद दिल्ली ने 7 विकेट से उन्हें मात दी और पिछले मैच में हैदराबाद को KKR ने बुरी तरह हराया था। टीम ये मैच 80 रनों से हारी थी।
*Relax boys, no 𝐻𝑒𝑎𝑑-ache tonight! 😎 pic.twitter.com/yRtziDGyZi
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 6, 2025
पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी का आरोप: चरित्र हनन और बैंक खाते ब्लॉक, प्रयागराज से है कनेक्शन
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, 22 वर्षीय साकिब को पहली बार मिला मौका
बांग्लादेश निकला पाकिस्तान से भी दो कदम आगे... सीधे घर पर उतर रहा है हवाई जहाज , वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी!
IPL 2025: लखनऊ की जीत का जश्न फीका, पंजाब ने पलटा पासा, पॉइंट्स टेबल में उलटफेर
RCB का धमाका! एक ही सीजन में CSK, KKR और MI को उनके घर में रौंदा!
जिन्ना के देश में रेव पार्टी: 55 लड़के-लड़कियां पकड़े गए, पुलिस ही हो गई सस्पेंड!
बीजेपी नेता के घर पर आतंकी हमला, पंजाब से दिल्ली तक फैली दहशत, खौफनाक वीडियो सामने आया
कोहली के रेस्टोरेंट One8 में 525 रुपये का भुट्टा: महिला ने जताया अफसोस, यूजर्स ने दी नसीहत!
अहमदाबाद की 4 बस्तियों को मिलेगा मालिकाना हक; गुजरात सरकार का बड़ा फैसला
राजस्थान की राजनीति में भूचाल: मंदिर में गंगाजल छिड़कने वाले BJP नेता, पहले भी रहे हैं विवादों में!