रामनवमी के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित रामनाथ स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। थाईलैंड और श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा के बाद सीधे रामेश्वरम पहुंचे मोदी ने पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए, पीएम ने कहा कि आज रामनवमी का पर्व है और अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला का सूर्य की किरणों से भव्य तिलक किया गया है। भगवान राम का जीवन और उनके राज्य से मिलने वाली सुशासन की प्रेरणा राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार है।
मोदी ने कहा कि यह संयोग ही है कि आज रामनवमी है और यह रामेश्वरम की धरती है। जिस पम्बन ब्रिज का निर्माण 100 साल पहले हुआ, उसे एक गुजराती ने बनाया और आज इस नए ब्रिज का उद्घाटन भी गुजरात में जन्मा व्यक्ति ही कर रहा है।
भाजपा के स्थापना दिवस पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि सफल, समृद्ध और विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर हम चल रहे हैं और इसमें बीजेपी के हर एक कार्यकर्ता का परिश्रम है। भाजपा के उस विचार में पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं की कठोर मेहनत है, जिसने हमें देश की सेवा करने का अवसर दिया। आज देश के लोग भाजपा सरकारों के सुशासन को देख रहे हैं। राष्ट्रीय हित में लिए जा रहे निर्णय को देखकर हर भारतीय का सीना चौड़ा हो रहा है।
पीएम मोदी ने तमिल भाषा को लेकर भी महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने तमिलनाडु सरकार से आग्रह किया कि वे तमिल भाषा में मेडिकल कोर्स शुरू करें, ताकि अंग्रेजी न जानने वाले गरीब परिवार के बेटे-बेटी भी डॉक्टर बन सकें।
उन्होंने कहा, मैं तो कभी-कभी हैरान रह जाता हूं, जब तमिलनाडु के कुछ नेताओं की चिट्ठियां मुझ तक पहुंचती हैं। कभी कोई नेता तमिल भाषा में सिग्नेचर नहीं करता। तमिल का गौरव हो, कम से कम तमिल में तो सिग्नेचर करो। इस बयान के साथ उन्होंने DMK पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा।
*#WATCH | Rameswaram, Tamil Nadu: PM Narendra Modi says I would urge the Tamil Nadu government to start medical courses in the Tamil language so that even the children of poor families can fulfil their dream of becoming doctors. Our effort is to ensure that the youth of our… pic.twitter.com/PvrV2k0uiS
— ANI (@ANI) April 6, 2025
वेज बिरयानी मंगाई, निकली चिकन! नवरात्रि में रो पड़ी लड़की, रेस्तरां संचालक गिरफ्तार
बिहार में मंत्रियों का वेतन और भत्ता बढ़ा, कैबिनेट ने 27 प्रस्तावों पर लगाई मुहर
प्रैंक पड़ा भारी: दोस्त को गिराना पड़ा महंगा, ई-रिक्शा से टकराया युवक!
वक्फ बिल पर ओवैसी का भड़काऊ बयान: सड़क पर आकर जान दे दूंगा, पर अल्लाह की संपत्ति छिनते नहीं देख सकता
टारगेट पूरा नहीं तो कुत्ते जैसा व्यवहार! केरल की कंपनी में कर्मचारियों को अमानवीय सजा
वानखेड़े में विराट का धमाका: टी20 में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय!
वक्फ बिल: काली पट्टी बांधने पर 300 लोगों को नोटिस, 2-2 लाख का बॉन्ड
तहव्वुर राणा के भारत आने का रास्ता साफ, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की प्रत्यर्पण रोकने की याचिका
मैं दिल्ली से हूं ना! दो सजाओं के बाद भी दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन का राज़ खुला
जान जोखिम में: रील बनाने के लिए युवक रेल की पटरी पर लेटा, वंदे भारत गुजरी ऊपर से!