मुंबई: लोकसभा में बहुमत से पारित होने के बाद वक्फ संशोधन विधेयक 2025 आज राज्यसभा में पेश किया गया। निचले सदन में इस पर 12 घंटे तक बहस हुई, जिसके बाद विधेयक पारित हो गया।
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने विधेयक का कड़ा विरोध करते हुए इसे मुसलमानों के लिए काला दिन बताया। उन्होंने कहा, यह हमारे देश के मुसलमानों के लिए एक और काला दिन है। जब से वे सत्ता में आए हैं, उन्होंने केवल नफरत फैलाई है। यह पूरी तरह से एक असंवैधानिक विधेयक है। यह मुसलमानों पर सीधा हमला है और वे हमारी वक्फ संपत्तियों को हड़पना चाहते हैं।
पठान ने कहा कि वे इस विधेयक के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेंगे और सभी कानूनी रास्ते अपनाएंगे। उन्होंने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वे तब तक विरोध करेंगे जब तक मोदी सरकार इसे वापस नहीं ले लेती।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक की प्रति फाड़े जाने पर पठान ने उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ओवैसी ने महात्मा गांधी का उदाहरण दिया, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के एक कानून को फाड़ दिया था। पठान ने कहा, उनकी अंतरात्मा ने भी कहा कि यह विधेयक असंवैधानिक है। भाजपा देश को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है और इसलिए विरोध में, उन्होंने विधेयक को फाड़ दिया। इसमें क्या गलत है? अगर मैं होता तो मैं भी विधेयक फाड़ देता।
पठान ने आगे कहा, अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं भी यही करता। कोई भी मुस्लिम चेतना ऐसे कानूनों को पारित होने की अनुमति नहीं देगी। वास्तव में, मैं इसे फाड़ देता और हवा में फेंक देता। यह हमारे समुदाय पर सीधा हमला है।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On Waqf Amendment Bill, AIMIM National Spokesperson Waris Pathan says, It is another dark day for the Muslims in our country. We have seen ever since they have come to power, they have only spread hatred and this is one of the examples they have… pic.twitter.com/PD0fyzlxqI
— ANI (@ANI) April 3, 2025
KKR vs SRH: चीते की रफ्तार से हर्षल पटेल का कैच, अंपायर भी हुए हैरान!
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को सौगात: भत्तों में भारी वृद्धि की घोषणा!
दुखद समाचार: अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन
मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी: फिल्मों से कैटरिंग तक, कैसा है कारोबार?
मनोज कुमार का निधन: पीएम मोदी ने साझा की पुरानी तस्वीर, अक्षय कुमार ने जताया शोक
वक्फ बिल पास होने पर अठावले का बड़ा बयान: मोदी सरकार का सेक्युलर स्टैंड कायम
मेरे देश की धरती से पहचान बनाने वाले अभिनेता मनोज कुमार का निधन
रायसीना हिल की कहानी: जब दिल्ली बनी राजधानी, तो क्या हुआ था उन 123 संपत्तियों का?
अभिनेता मनोज कुमार का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस
वक्फ बिल: भारत अब किसी की पकड़ में नहीं , BJP सांसद मनोज तिवारी का विपक्ष पर हमला