वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 राज्यसभा में पारित हो गया है, जिसके साथ ही इसे संसद की मंजूरी मिल गई है. ऊपरी सदन में गुरुवार को पेश होने के बाद 11 घंटे चली चर्चा के बाद शुक्रवार तड़के यह विधेयक पारित हुआ. विधेयक के पक्ष में 128 और विरोध में 95 मत पड़े. लोकसभा ने पहले ही इसे मंजूरी दे दी थी.
राज्यसभा से पास होने के बाद रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, यह विधेयक मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. हम गरीब मुसलमानों का समर्थन करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना धर्मनिरपेक्ष रुख सामने रखा है.
इससे पहले अठावले ने कहा था, यह बिल आम मुसलमानों के पक्ष में है. विपक्ष जानबूझकर उन्हें भ्रमित कर रहा है. वक्फ बोर्ड हमेशा से कुछ ही लोगों के हाथों में रहा है. इस बिल को लेकर राजनीति की जा रही है. यह बिल मुसलमानों के फायदे का बिल है. वक्फ बोर्ड की पूरी संपत्ति कुछ ही लोगों के हाथों में होती थी जिसका आम मुसलमानों तक कोई फायदा नहीं पहुंचता था.
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि सरकार अल्पसंख्यकों को डराने के लिए यह विधेयक लाई है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को डराने और गुमराह करने का काम विपक्ष कर रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि विधेयक से मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होगा.
रिजिजू ने विपक्षी सांसदों से मुसलमानों को गुमराह न करने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो फैसला लिया है, वह बहुत सोच-समझकर किया है. उन्होंने कहा, वे (विपक्षी सदस्य) बार-बार कह रहे हैं कि हम मुसलमानों को डरा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. हम नहीं, बल्कि आप मुसलमानों को डराने का काम कर रहे हैं.
किरेन रिजिजू ने बिल पेश करते हुए बताया था कि वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में छोटे-बड़े एक करोड़ सुझाव मिले हैं. संयुक्त संसदीय समिति ने 10 शहरों में जाकर विधेयक को लेकर लोगों की राय जानी और 284 संगठनों से बातचीत की गई. आज 8.72 लाख वक्फ संपत्तियां हैं.
VIDEO | Waqf (Amendment) Bill gets nod in Rajya Sabha: “This Bill is not against Muslims. We want to support poor Muslims. PM Modi has put forward his secular stand,” says Union Minister Ramdas Athawale (@RamdasAthawale). pic.twitter.com/wom2fRW1bW
— Press Trust of India (@PTI_News) April 3, 2025
IPL 2025 के बीच सनसनी: एयरपोर्ट पर 9 किलो ड्रग्स के साथ क्रिकेटर गिरफ्तार!
रोहित शर्मा का मास्टरस्ट्रोक: 2.5 मिनट में पलटा मैच, अगली ही गेंद पर आउट रन मशीन !
फ्लाइट में पसीने की बदबू पर बवाल, एयरहोस्टेस को काटा!
कैमरे पर पत्नी की धमकी: पति को दी ऐसी चेतावनी, वायरल हुआ वीडियो
बांग्लादेश में जल्द चुनाव कराएं: पीएम मोदी ने यूनुस के समक्ष उठाई अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा
क्या हिंदुओं पर हमले से नाराज़ हैं पीएम मोदी? यूनुस से मुलाकात में दिखा बेमन!
भारत कुमार मनोज कुमार का निधन: शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, सितारों ने जताया दुख
नोएडा में मेड की घिनौनी हरकत: पानी में पेशाब मिलाकर लगाया पोछा, CCTV में कैद
तू आया नहीं मुझे लेने... शहीद पायलट के पास रोई मंगेतर, दोहराती रही गुहार
इन्हें मेरे नाम का हौवा है : अमित शाह और दिग्विजय सिंह के बीच राज्यसभा में तीखी बहस