सनी देओल को जाट की कमाई से फर्क नहीं पड़ता, बोले - नंबर्स समझ नहीं आते
News Image

सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जाट के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म गोपीचंद मालिनेनी के साथ उनका पहला सहयोग है और जाट के ट्रेलर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। हाल ही में, सनी देओल ने जाट और अपनी आगामी फिल्म लाहौर 1947 के बारे में खुलकर बात की।

जाट के प्रमोशन के लिए कोमल नाहटा के शो पर पहुंचे सनी देओल से जब पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है, जाट बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी? आज कल फिल्मों की कमाई 200-400 करोड़ के आसपास हो रही है, तो उनके हिसाब से जाट कितने करोड़ रुपये कमाएगी?

सनी देओल ने जवाब में कहा, नंबर्स मुझे कभी समझ नहीं आए। जब मेरी गदर 2 भी रिलीज हो रही थी, तब भी मैंने यही सोचा था कि पता नहीं क्या होगा। मगर ये ज़रूर पता था कि इसके फैन्स फिल्म ज़रूर देखने जाएंगे। मगर नंबर्स का मुझे नहीं पता था। रिलीज के बाद फिर मैं नंबर्स देख रहा था कि वो बढ़े ही जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, एक एजेंसी है जो बताती है कि इतने नंबर्स होंगे, उतने नंबर्स होंगे। उन्होंने तो कभी मेरी फिल्म के लिए अच्छा आंकड़ा बताया ही नहीं। तो इन सब चीज़ों के बारे में मुझे समझ नहीं आता। मेरा ऐसा मानना है कि जब आप प्रमोशन के दौरान जनता के बीच जाते हैं, वहां जैसा आपको रिस्पॉन्स मिलता है वो सबसे ज़्यादा मायने रखता है। जिस तरह से लोग आपके ट्रेलर के साथ कनेक्ट करते हैं तो उसे देखकर समझ आ जाता है कि फिल्म कैसी चलेगी। वो रिस्पॉन्स देखकर आपके अंदर कॉन्फिडेंस आ जाता है।

सनी देओल ने लाहौर 1947 के बारे में भी बात की और कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसे दर्शक देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा, मैं लाहौर 1947 कर रहा हूं। वो बहुत रिच फिल्म है। वो फिल्म मैंने इसलिए की क्योंकि वो किरदार मुझे बहुत पसंद आया। वो कहानी मुझे बहुत पसंद आई। हमारा ऐसा मानना है कि फिल्में ऐसी बनाओ जिसे जनता देखना चाहे। जनता ये नहीं बोल रही कि आप अपनी फिल्म से मिथ्य मत तोड़ो। मगर जनता जो देखना चाहती है उसे बताओ कि वैसी फिल्म आ रही है। फिर ऑडियंस कोई फिल्म देखने जाती है और उसे वो पसंद ही नहीं आती।

लाहौर 1947 का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। उन्होंने सनी देओल के साथ दामिनी , घायल और घातक जैसी कल्ट क्लासिक फिल्में बनाई हैं। उनके साथ काम करने पर सनी देओल ने कहा, हमारा ये कोलैबरेशन बहुत एक्साइटिंग है। मुझे लगता है कि वो तीन फिल्में कल्ट थीं। आज के डिजिटल प्लेटफॉर्म की वजह से वो फिल्में आज भी लोगों से कनेक्ट करती हैं। तो मुझे लगता है दर्शक ये देखना चाहेंगे कि एक एक्टर और डायरेक्टर एकबार फिर से क्या कमाल करने वाले हैं। जनता को बहुत उम्मीद होगी इस फिल्म से जिससे मुझे बहुत डर भी लगता है।

लाहौर 1947 के प्रोड्यूसर आमिर खान हैं। आमिर की लगान और सनी देओल की गदर का बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ था। जब सनी से पूछा गया कि इतने सालों बाद आमिर के साथ काम करके कैसा लग रहा है, तो बोले, हम सभी बड़े हो गए हैं, मच्योर हो गए हैं। प्रोड्यूसर बन गए हैं, कंपनी बना ली है। फिल्म बना रहे हैं। ये कहानी बना रहे हैं, जिसका सब्जेक्ट बहुत प्यारा है। सभी एक्टर ने ये कहानी सुनी। सभी इसे करना चाहते थे। सभी को पसंद आई। गदर 2 हिट होने के बाद आमिर खान से मुलाकात हुई। वो मिलने आए। राजकुमार जी भी चाहते थे कि मैं ये फिल्म करूं तो इस तरह ये पिक्चर बनी।

सनी देओल ने जाट के सह-कलाकार रणदीप हुड्डा के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि वे सेट पर बहुत मज़ाक-मस्ती करते थे, लेकिन काम में बहुत प्रोफेशनल हैं। उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा।

जाट 10 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इसी दिन सनी देओल की साल 2018 में आई भैयाजी सुपरहिट सिनेमाघरों में री-रिलीज़ होने जा रही है। यह सनी देओल वर्सेज सनी देओल जैसा होने जा रहा है। बाकी जाट कितनी कमाई करती है, लोगों को कितनी पसंद आती है, यह तो इसकी रिलीज के बाद ही पता चलेगा।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ओवैसी का हंगामा: लोकसभा में वक्फ विधेयक को फाड़ा, बताया मुस्लिमों के साथ अन्याय

Story 1

तीन दिन तक पत्नी के शव के साथ रहा पति, बहन पहुंची तो खुला खौफनाक राज

Story 1

गुजरात में वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत

Story 1

ट्रंप के कनाडा टैरिफ रद्द करने के प्रस्ताव को सीनेट से मंजूरी: रिपब्लिकन में फूट!

Story 1

चलती ट्रेन, दौड़ता ठेला: पानी की बोतलें फेंकते शख्स को देख हैरान हुए लोग

Story 1

वक्फ बिल विरोध में सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज? जानिए वायरल वीडियो का सच!

Story 1

वक्फ बिल लोकसभा में पारित, राज्यसभा में आज होगा पेश!

Story 1

ट्रम्प का टैरिफ वार: भारत पर 26%, चीन पर 34% का कर!

Story 1

इमोशनल हुए सिराज, कोहली ने चौके से किया अभिवादन

Story 1

गेंद मारकर बैट उडा दिया: ईशांत शर्मा की स्पीड से हक्के बक्के रह गए लिविंगस्टोन