लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर बुधवार को तीखी बहस हुई. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक पेश किया, जिसके बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विधेयक को मुस्लिमों के साथ अन्याय करार दिया. उन्होंने कहा कि यह बिल अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन है और मुस्लिम समुदाय को अपमानित करने का प्रयास है.
विरोध जताते हुए ओवैसी ने महात्मा गांधी का हवाला दिया और विधेयक की प्रति को फाड़ दिया. उनका यह कदम सदन में चर्चा का विषय बन गया.
वक्फ पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने ओवैसी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ओवैसी विधेयक को असंवैधानिक बताते हैं, लेकिन उसे फाड़कर उन्होंने खुद असंवैधानिक कार्य किया है. पाल ने ओवैसी से पूछा कि उन्होंने विधेयक को क्यों फाड़ा?
आजाद समाज पार्टी के सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर ने भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधेयक संवैधानिक मूल्यों के लिए गंभीर खतरा है और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करेगा. चंद्रशेखर ने चेतावनी दी कि ऐतिहासिक मस्जिदों को सरकारी संपत्ति घोषित करने से सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है.
बहस के दौरान, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चंद्रशेखर को टोकते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, धन्यवाद वकील साहब, आप तो सारी धाराएं ही पढ़ डालोगे!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर इस विधेयक की आलोचना की. उन्होंने लिखा कि यह विधेयक मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने और उनके निजी कानूनों और संपत्ति के अधिकारों को हड़पने के उद्देश्य से बनाया गया है. उन्होंने इसे संविधान पर हमला बताया और कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कानून का कड़ा विरोध करती है.
सदन में इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिससे माहौल गरमा गया.
#WATCH | Delhi | AIMIM Chief Asasuddin Owaisi tears the copy of #WaqfAmendmentBill during his remarks in the ongoing debate in the Lok Sabha pic.twitter.com/9P4ZfZUDKE
— ANI (@ANI) April 2, 2025
संसद में हाय तौबा, उधर तेलंगाना में 400 एकड़ जंगल पर आरी!
एक दिन में 1057 मर्दों के साथ संबंध: व्हीलचेयर पर आई कंटेंट क्रिएटर, दावा - चेहरा खिल गया!
IPL 2025: विराट कोहली की चोट पर कोच का बड़ा खुलासा, फैंस को मिली राहत!
बैंकॉक में मोदी-मोदी के नारों से गूंजा माहौल, महिला ने PM का हाथ चूमकर ज़ाहिर की खुशी
वेंकटेश अय्यर का तूफान, केकेआर ने सनराइजर्स को 80 रनों से रौंदा!
पाकिस्तान की किस्मत पलटी! एशिया कप से पहले मिली ACC अध्यक्षता
मैं झुकूंगा नहीं : आरोपों से भड़के खरगे, ठाकुर को इस्तीफे की चुनौती!
विराट को देखते ही गेंदबाजी भूले सिराज, मैदान पर छाया भावुक माहौल
कोहली के रेस्टोरेंट में 525 रुपये का भुट्टा: महिला का दर्द, यूज़र्स बोले - मत जाओ बहन!
संसद में ममता बनर्जी के सांसद की ज़बरदस्त बेइज्जती!