लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए आईपीएल-2025 अच्छा नहीं चल रहा है, खासकर उसके नए कप्तान ऋषभ पंत के लिए जो बल्ले से लगातार फेल रहे हैं। उनकी कप्तानी पर सवाल भी उठ रहे हैं। लखनऊ मंगलवार को अपने घर में पंजाब किंग्स से भिड़ी थी और इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के बाद तो पंजाब ने पंत के जख्मों पर नमक के साथ मिर्ची भी लगा दी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। पंजाब ने ये टारगेट 16.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। आठ विकेट से मैच जीतने के बाद पंजाब ने पंत के मजे लेने शुरू कर दिए। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पंत को ट्रोल किया जाने लगा।
लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद पंजाब ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर बैट लेकर दिखाई दे रहे हैं। ये संभवतः सीजन से पहले का वीडियो है, लेकिन वीडियो से ज्यादा रोचक और तंजभरा इसका कैप्शन था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, टेंशन तो ऑक्शन में ही खत्म हो गयी थी।
ये एक तंज है जो पंजाब ने पंत पर किया। इसका कारण ये है कि जब पंत को लखनऊ ने खरीद किया था तो उन्होंने एक इंटरव्यू किया था जिसमें बताया था कि वह पंजाब में नहीं जाना चाहते थे और उन्हें टेंशन थी की कहीं पंजाब उन्हें न खरीद ले क्योंकि ये फ्रेंचाइजी नीलामी में सबसे ज्यादा पर्स लेकर उतरी थी।
पंत ने एक इंटरव्यू में कहा था, मुझे बस एक ही टेंशन थी वो थी पंजाब। उनके पास ज्यादा पर्स था। जब श्रेयस पंजाब में गया तो मुझे लगा कि मैं लखनऊ में जा सकता हूं। इसकी संभावना थी। लेकिन नीलामी में आप कुछ भी नहीं जानते। इसलिए मैंने सोचा कि इंतजार करता हूं क्या होता है।
पंत इस आईपीएल में अभी तक बुरी तरह से फेल हुए हैं। तीन मैचों में उनके बल्ले से कुल 17 रन ही निकले हैं। अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए वह खाता तक नहीं खोल सके थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके बल्ले से 15 रन ही निकले थे। पंजाब के खिलाफ वह दो रन ही बना सके।
लखनऊ ने उन्हें इस उम्मीद में खरीदा था कि वह तूफानी बल्लेबाज हैं और कप्तानी भी कर सकते हैं। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में पंत बतौर कप्तान भी नाकाम रहे। इस मैच में लखनऊ जीता हुआ मैच हार गई थी। आशुतोष शर्मा ने तूफानी पारी खेली थी और मैच दिल्ली की झोली में डाल दिया था। पंत ने इस मैच में आखिरी ओवर में स्टम्पिंग का चांस मिल अपनी टीम से जीत का मौका छीन लिया था।
*𝐓𝐞𝐧𝐬𝐢𝐨𝐧 toh auction mein hi khatam ho gayi thi! 😉 pic.twitter.com/TnWcg5MxdM
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 1, 2025
हलाला की त्रासदी: तलाक के बाद ससुर से संबंध, फिर बनी अपने पति की माँ!
वक्फ संशोधन बिल पर राज्यसभा में घमासान, विपक्ष का कड़ा विरोध
राहुल गांधी का सरकार पर हमला: 20 जवान शहीद हुए, और हम चीन के साथ केक काट रहे हैं!
ओवैसी का लोकसभा में हंगामा: वक्फ बिल को बताया मुस्लिमों के साथ अन्याय, गांधी की तरह फाड़ा
परीक्षा में शानदार अंक, टीचर ने कर दिया मृत घोषित!
आगरा में बीच सड़क पर हिंदू छात्राओं से अश्लीलता: CCTV फुटेज वायरल, मचा बवाल
IPL 2025: RCB के खिलाफ मैच के बाद सिराज ने बताया, इमोशनल था, घबराहट थी...
लालू यादव की तबीयत क्यों बिगड़ी? एम्स में भर्ती, जानिए कारण, लक्षण और बचाव
महाराष्ट्र में भूकंप से डोली धरती, सोलापुर में महसूस हुए झटके
सुप्रीम कोर्ट में महिला का हंगामा: लोग मर्डर कर रहे हैं, दिल तोड़ रहे हैं...और तुम फूल तोड़ने पर शोर मचा रहे हो!