लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के पेश होने के साथ ही जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष ने जमकर विरोध जताया, जिसके जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक पेश करते हुए सदस्यों के सवालों के जवाब दिए।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार इस विधेयक को मुसलमानों के हित में एक सुधारात्मक कदम बता रही है, जबकि विपक्ष इसका पुरजोर विरोध कर रहा है।
विधेयक पेश करते समय सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वे अभी तक अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाए हैं। इस पर अमित शाह ने जवाब दिया कि सभी पार्टियां अपने परिवारों से अध्यक्ष चुनती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के जमाने में कमेटियां सिर्फ ठप्पा लगाने का काम करती थीं, जबकि उनकी कमेटियां लोकतांत्रिक हैं। इस पर अखिलेश यादव ने हाथ जोड़ लिए।
अमित शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव को लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर मुकाबला चल रहा है कि सबसे खराब हिंदू कौन है? उन्होंने कहा कि भाजपा का अध्यक्ष कौन होगा, यह फैसला पार्टी नहीं कर पा रही है।
अखिलेश यादव का यह बयान सुनते ही अमित शाह उठे और करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह कोई पांच लोगों की पार्टी नहीं है, बल्कि करोड़ों लोगों की पार्टी है, इसलिए अध्यक्ष का चयन लोकतांत्रिक तरीके से होता है। अमित शाह यहीं नहीं रुके, उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जाइए, आप 25 साल तक सपा के अध्यक्ष बने रहेंगे।
अखिलेश यादव ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल नाकामियों का बिल है। उन्होंने भाजपा सरकार पर नोटबंदी, किसानों की समस्या और महंगाई जैसे मुद्दों पर विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया कि क्या गंगा साफ हो गई? क्या स्मार्ट सिटी बन गई? उन्होंने कहा कि इस बार नाकामी का पर्दा वक्फ बिल बना है, और जिसके लिए फैसला होना है, उनकी बात को अहमियत नहीं दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जब भी कोई नया बिल लाती है तो वह अपनी नाकामी छिपाती है।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिल में पहले भी संशोधन की कोशिश हुई थी, और 2013 में वक्फ बोर्ड के नियमों में बदलाव हुआ था, लेकिन एक कानून दूसरे कानून से ऊपर नहीं हो सकता। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस विधेयक का विरोध करने वालों के दिलों में भी बदलाव आएगा और हर कोई सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इसका समर्थन करेगा।
#WATCH | In the Lok Sabha, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says Whenever BJP brings up a new Bill, it hides its failure. BJP is talking about identifying the land of Muslim brothers so that the issue of identifying the Hindus who have died or lost in Maha Kumbh can be covered… pic.twitter.com/05k3JV5zYH
— ANI (@ANI) April 2, 2025
बीजेपी की चाल समझ गई शिवसेना! वक्फ बिल पर यूबीटी का समर्थन, उद्धव बोले - नौटंकी का विरोध
भूकंप से ढही इमारतों वाले थाईलैंड पहुंचे पीएम मोदी, जानिए क्या है वजह
फाइटर प्लेन क्रैश: तकनीकी खराबी बनी वजह, पायलट की जान गई
चलती ट्रेन, दौड़ता ठेला: पानी की बोतलें फेंकते शख्स को देख हैरान हुए लोग
विराट के विकेट पर भड़के RCB फैंस, अभिनेता अरशद वारसी को किया ट्रोल!
गेंद मारकर बैट उडा दिया: ईशांत शर्मा की स्पीड से हक्के बक्के रह गए लिविंगस्टोन
लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, देर रात दिल्ली एम्स में भर्ती
सरपंच का दूसरा वीडियो वायरल, बोलीं- उनका तलाक हो चुका, मेरा नहीं
वक्फ बिल लोकसभा से पास, राज्यसभा में चुनौती; विपक्ष कोर्ट जाने को तैयार!
महाराष्ट्र में भूकंप के झटके: सोलापुर में कांपी धरती, लोगों में दहशत