राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ करणी सेना पहले से ही मोर्चा खोले हुए है।
उनके आगरा स्थित घर पर हमला भी किया गया था, जिसके बाद पूरी समाजवादी पार्टी रामजी लाल सुमन के समर्थन में खड़ी हो गई है।
अब अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना भी रामजी लाल सुमन के खिलाफ मैदान में उतर आई है। अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गौरव सिंह राणा ने एक वीडियो जारी कर सपा और रामजी लाल सुमन पर हमला बोला है।
उन्होंने सपा सांसद का सिर कलम करने पर 51 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। वीडियो में सपा सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है।
गौरव सिंह राणा ने दावा किया है कि वह अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनका संगठन 12 राज्यों में फैला हुआ है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने उनके महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी की है, जो देशद्रोह है। समाजवादी पार्टी भी उनका समर्थन कर रही है।
राणा ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना की तरफ से रामजी लाल सुमन का सिर कलम करने पर 51 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
इस बीच, रामजी लाल सुमन के समर्थन में अंबेडकर वाहिनी सेना उतर गई है।
अंबेडकर वाहिनी सेना ने करणी सेना को ईंट से ईंट बजा देने जैसी धमकी भी दी है। उनका कहना है कि 4 करोड़ से ज्यादा दलित राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के साथ हैं।
अंबेडकर वाहिनी सेना ने अलीगढ़ में डीएम को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार जाटव के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि रामजीलाल सुमन ने पहले ही कह दिया था कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना या किसी महापुरुष का अपमान करना नहीं था। इसके बावजूद उनके घर पर हमला किया गया और लोग हिंसा पर उतारू हो गए हैं।
ज्ञापन में उत्तर प्रदेश में दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए सशक्त कदम उठाने की मांग की गई है।
*अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गौरव सिंह राणा ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपए इनाम देने की बात कही है। pic.twitter.com/0rHwd4fBFB
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 1, 2025
हमें सौगात-ए-मोदी में मोहब्बत दे दीजिए : वक्फ संशोधन बिल पर सांसद इमरान मसूद का तंज
25 साल से खुद अध्यक्ष, BJP अध्यक्ष का चुनाव क्यों नहीं? अखिलेश का तंज, शाह का करारा जवाब
अखिलेश यादव क्या 25 साल तक रहेंगे सपा अध्यक्ष? अमित शाह ने संसद में कर दी भविष्यवाणी!
हार के बाद लखनऊ को एक और झटका, गेंदबाज पर BCCI का कड़ा एक्शन!
गुजरात के जामनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट सुरक्षित, दूसरे की तलाश जारी
वक्फ बिल पास हुआ तो ये जंग की शुरुआत: AIMPLB का ऐलान, देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
देसी रोटी के आगे पिज्जा-बर्गर फेल! अम्मा के दम ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
मोदी जी तुम संघर्ष करो... हम तुम्हारे साथ हैं : वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाएं उतरीं
वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं, मोदी नहीं पसंद तो काम देखें: ललन सिंह का बड़ा बयान
बाघ पर भारी पड़े जंगली कुत्ते! देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो