लोकसभा में आज सरकार वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश करेगी। विधेयक को लेकर पक्ष-विपक्ष में बहस तेज है।
सदन में जेडीयू, टीडीपी और जेडीएस जैसे दलों का सरकार को साथ मिला है। वहीं विपक्षी गठबंधन इस बिल के खिलाफ एकजुट है। कांग्रेस ने इस विधेयक को संविधान के खिलाफ बताया है, जबकि सपा ने बिल का विरोध करने की बात कही है।
विपक्ष के विरोध के बीच दिल्ली और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से अलग तस्वीर सामने आई है। यहां मुस्लिम महिलाएं वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के समर्थन में उतर आई हैं।
भोपाल में बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहीं मुस्लिम महिलाओं के हाथों में पीएम मोदी के समर्थन वाली तख्तियां थीं। इन तख्तियों में पीएम मोदी को धन्यवाद दिया गया है। महिलाओं ने नारे लगाए कि मोदी जी तुम संघर्ष करो... हम तुम्हारे साथ हैं।
दिल्ली में भी मुस्लिम महिलाओं ने वक्फ विधेयक के समर्थन में प्रदर्शन किया। महिलाओं ने तख्तियां पकड़ रखी थीं, जिन पर लिखा था कि वक्फ संपत्ति की आमदनी उसके हकदार तक पहुंचाने और वक्फ बोर्ड में महिलाओं व पिछड़े मुसलमानों की हिस्सेदारी देने के लिए मोदी जी का शुक्रिया।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश के लोगों को अब सावधान हो जाना चाहिए कि भाजपा ने वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर उन्हें अपने दोस्तों को देने की शुरुआत कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वे गुरुद्वारों, मंदिरों और चर्च की संपत्तियों के साथ भी ऐसा ही करेंगे।
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि वे विधेयक को देखेंगी। उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा चल रही है और वे I.N.D.I.A गठबंधन के साथ हैं, जो पूरी ताकत के साथ रहेगा।
डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि उनकी पार्टी इस विधेयक का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिलनाडु विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया है और वे इस देश के अल्पसंख्यकों को ऐसे नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन इस विधेयक के खिलाफ एक साथ खड़ा है।
*#WATCH | Madhya Pradesh: Women in Bhopal come out in support of Waqf (Amendment) Bill to be presented today in Lok Sabha. pic.twitter.com/CUaUA3Rtkh
— ANI (@ANI) April 2, 2025
बटलर का तूफान, गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से रौंदा
वक्फ बिल पर बंटे सुर: कहीं विरोध, तो कहीं समर्थन, सूफी नेता ने की मोदी की तारीफ
ट्रंप का अजब टैरिफ: निर्जन द्वीप भी नहीं बचे, लोग बोले - पेंगुइन से वसूलोगे क्या?
वक्फ बिल विरोध में सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज? जानिए वायरल वीडियो का सच!
चपरासी से भी कम थी पिता की सैलरी, अब IPL में कोहली को किया आउट!
अनुपमा की दुआएं रंग लाईं? दामाद प्रेम जल्द होंगे रिहा!
क्या आपकी नज़र बाज जैसी तेज़ है? 7 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे पक्षी को ढूंढ निकालिए!
माइक ऑन करके सो गए मौलवी साहब, फिर सुनाई दिए मजेदार खर्राटे!
मुसलमानों को जलील करना है मकसद, ओवैसी ने लोकसभा में फाड़ी वक्फ बिल की कॉपी
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास, विपक्ष का भारी हंगामा