वक्फ संशोधन विधेयक कल संसद में पेश किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। सरकार के इस फैसले को लेकर विवाद जारी है। बीजेपी ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने NDA के दलों को चेतावनी दी है कि उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी बहस में हिस्सा लेगी, संशोधन पेश करेगी और अपने विचार रखेगी। उनका कहना है कि यह विधेयक असंवैधानिक है और मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करता है।
ओवैसी ने NDA के सहयोगी दलों द्वारा विधेयक को समर्थन दिए जाने पर कहा कि मुस्लिम समुदाय का वक्फ से भावनात्मक जुड़ाव है, क्योंकि यह उनके लिए इबादत है। अगर मस्जिदों और दरगाहों से उन्हें वंचित किया जाएगा, तो यह उनके लिए पीड़ादायक होगा।
ओवैसी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी इस बात को नहीं समझ रहे हैं, लेकिन जनता उन्हें समझाएगी।
तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार और चिराग पासवान के वक्फ के मामले में रुख को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को सिर्फ अपनी कुर्सी से प्यार है। उनके पास न कोई नीति है, न कोई सिद्धांत। इनका किसी और से कोई लेना-देना नहीं है।
तेजस्वी ने स्वर्गीय राम विलास पासवान का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने गोधरा कांड के बाद इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि वे विचारधारा, नीतियों और सिद्धांतों की राजनीति करते थे। आजकल लोग सिर्फ सत्ता से प्यार करते हैं।
#WATCH दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मेरी पार्टी बहस में हिस्सा लेगी, हम संशोधन रखेंगे। हम अपनी सारी दलीलें रखेंगे और बताएंगे की यह बिल कितना संवैधानिक है और मुसलमानों के धर्म की स्वतंत्रता की मुखालफत करता है। कैसे ये मुसलमानों को दान देने की… pic.twitter.com/dHelgqBddY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
ऐसा नज़ारा पहले कभी नहीं देखा होगा: चलती ट्रेन में ठेले से पानी की डिलीवरी!
वक्फ बिल पर शिवसेना-भाजपा एक साथ, बालासाहेब के आदर्शों की दुहाई!
आधी रात को लड़की ने खोले OYO के राज़, प्रेमी के उड़े होश!
जलते घर को देखने वाले: वक्फ बिल पर चंद्रशेखर आजाद का बीजेपी पर तीखा हमला
लोकसभा में हंसी-मजाक: अखिलेश के तंज पर अमित शाह ने गिनाई 25 साल की गारंटी !
लालू यादव वक्फ पर चाहते थे सख्त कानून, मांझी ने शेयर किया पुराना वीडियो
आधी रात को लड़की का धमाका: OYO के राज खुले, प्रेमी के उड़े होश!
देसी रोटी के आगे पिज्जा-बर्गर फेल! अम्मा के दम ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
खाता न बही. जो वक्फ कहे वही सही : संसद में अनुराग ठाकुर का हमला, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
वक्फ बिल: मुसलमानों के हित में होगा, अजमेर दरगाह के सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती का बड़ा बयान