लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर दिए गए बयान पर सियासी बवाल मच गया है। सीएम योगी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस मामले में लोगों को हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। इस बयान के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
इमरान मसूद ने कहा, क्या अनुशासन केवल हमें ही सिखाना है? हमने तो अनुशासन मान लिया। हमने तो सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी है। मैं तो खुद सड़क पर से नमाजियों को उठाकर अलग किया हूं क्योंकि जब सरकार ने मना कर दिया और सरकार की संपत्ति है तो उसके बाद ऊपर नमाज हो भी नहीं सकती है। वो नमाज अब कबूल नहीं होगी लेकिन दूसरे लोगों को भी सिखा दें।
उन्होंने आगे कहा, जब जुलूस निकालते हैं तो कितने-कितने घंटे जाम करके रखते हैं। ये दूसरों को भी सिखा दें। अनुशासन केवल हमें ही सिखा रहे हैं। कौन पढ़ रहा है नमाज, कोई नमाज नहीं पढ़ रहा है। केवल नमाज और इसके अलावा भी उनके पास कुछ काम है। यूपी में विकास का काम है, कानून-व्यवस्था का काम है और भी बहुत काम हैं। उनके ऊपर भी ध्यान दें।
गौरतलब है कि सीएम योगी ने अपने बयान में कहा था कि सड़क चलने के लिए होती है और जो लोग ये बोल रहे हैं, उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। उन्होंने कुंभ और कांवड़ यात्रा का उदाहरण देते हुए कहा था कि पर्व और त्योहार उद्दंडता करने के माध्यम नहीं बनने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि नमाज पढ़ने की जगह ईदगाह या मस्जिद होनी चाहिए, सड़क नहीं।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का यह बयान सीएम योगी के बयान के जवाब में आया है और इसने इस मुद्दे को एक बार फिर से गरमा दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस पर और क्या प्रतिक्रियाएं आती हैं।
*VIDEO | Delhi: “We understood the discipline. I myself, asked people to not offer namaz on streets. But they should also teach discipline to others as well who cause traffic by taking out processions,” says Congress MP Imran Masood on UP CM Yogi Adityanath’s remark on namaz on… pic.twitter.com/dnTclkIFvU
— Press Trust of India (@PTI_News) April 1, 2025
छत पर लात-घूंसे, अचानक धड़ाम! वायरल वीडियो देख सहम गए लोग
रोहित शर्मा का विवादास्पद बयान वायरल: जब करना था, तब मैंने किया, अब जरूरत नहीं!
संसद में ममता के सांसद की बेइज्जती! चुप, चुप, क्यों पकर-पकर करते रहते हो?
भारत का रहने वाला हूं... : मनोज कुमार के निधन पर देशभक्ति के वीडियो वायरल
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले मोहम्मद यूनुस
आईपीएल 2025: केकेआर टॉप-5 में, सनराइजर्स सबसे नीचे!
भारत कुमार मनोज कुमार का निधन, 87 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन: राज्यसभा की मुहर, हिंसा खत्म करने की सरकार की कोशिशें जारी
तुर्किए एयरपोर्ट पर फंसे 250 से ज़्यादा भारतीय यात्री, तकनीकी खराबी बनी वजह
IPL बीच में छोड़ स्वदेश लौटे गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह