बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के हालिया चीन दौरे पर दिए गए बयानों ने भारत में खलबली मचा दी है। उन्होंने पूर्वोत्तर भारत को लेकर जो बातें कहीं हैं, उससे भारतीय जनता में आक्रोश है। डिफेंस एक्सपर्ट प्रफुल बख्शी और पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने यूनुस को कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
डिफेंस एक्सपर्ट प्रफुल बख्शी ने यूनुस के बयान पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, हमने बांग्लादेश बनाया। बांग्लादेश बनाते समय हमने मानचित्र संबंधी कोई लाभ नहीं उठाया। अब बांग्लादेश, चीन और पाकिस्तान मिलकर चिकन नेक (सिलीगुड़ी कॉरिडोर) के बारे में बात कर रहे हैं और भारत का गला घोंटने और उसका फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। अब बांग्लादेश कह रहा है कि चीन को मदद करनी चाहिए और सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर निर्भर 7 लैंडलॉक्ड भारतीय राज्यों में प्रवेश करना चाहिए। उन्हें यह एहसास नहीं है कि हम बांग्लादेश के दूसरी तरफ भी ऐसा ही कर सकते हैं।
उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा, हम समुद्र पार करके उनका गला घोंट सकते हैं... यूनुस सोच रहे हैं कि वे चीन को सात राज्यों के लिए समस्याएं पैदा करने में शामिल करेंगे, जो वे पहले से ही कर रहे हैं। सिर्फ चीन ही नहीं, पूर्वोत्तर में कई अन्य एजेंसियां भी काम कर रही हैं। भारत सरकार इस बारे में मीडिया के सामने शोर नहीं मचाएगी। सरकार पहले ही कार्रवाई में जुट गई है। यूनुस को भी पता है कि भारत क्या करने जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने भी X पर यूनुस के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सवाल उठाया कि आखिर यूनुस ने भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र का उल्लेख क्यों किया? उन्होंने कहा, यह दिलचस्प है कि यूनुस चीनियों से इस आधार पर सार्वजनिक अपील कर रहे हैं कि भारत के 7 राज्य चारों ओर से जमीन से घिरे हुए हैं। चीन का बांग्लादेश में निवेश करने का स्वागत है, लेकिन भारत के 7 राज्यों के चारों ओर से भूमि से घिरे होने का क्या मतलब है?
गौरतलब है कि मुहम्मद यूनुस ने चीन से बांग्लादेश में अपना आर्थिक प्रभाव बढ़ाने को कहा था। इसके लिए उन्होंने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का चारों ओर से जमीन से घिरा होना एक अवसर बताया था। यूनुस ने कहा कि 7 सिस्टर्स कहलाने वाले भारत के पूर्वोत्तर राज्य चारों ओर से जमीन से घिरे इलाके हैं। उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने बांग्लादेश को इस क्षेत्र में महासागर का एकमात्र संरक्षक बताते हुए कहा कि यह एक बड़ा अवसर हो सकता है और चीनी अर्थव्यवस्था का विस्तार हो सकता है।
#WATCH | Delhi: On Bangladesh s interim chief Muhammad Yunus statement, 7 sisters of India landlocked. We are the only guardian of the ocean for all this region , defence expert Praful Bakshi says, We created Bangladesh. We did not take any cartographic advantage while… pic.twitter.com/5uEpjlAj3Z
— ANI (@ANI) March 31, 2025
अखिलेश यादव क्या 25 साल तक रहेंगे सपा अध्यक्ष? अमित शाह ने संसद में कर दी भविष्यवाणी!
वक्फ संपत्ति का उपयोग गरीब मुसलमानों के लिए हो: रिजिजू ने पेश किया वक्फ संशोधन विधेयक
मुंह बंद रखो, वरना नीले ड्रम में भरवा दूंगी : गोंडा में पत्नी की इंजीनियर पति को धमकी, वीडियो वायरल
बीच IPL, यशस्वी जायसवाल ने छोड़ी अपनी टीम, अब गोवा के लिए खेलेंगे!
कॉलेज छात्रा का कार में संबंध बनाने का वीडियो वायरल, प्रतिक्रियाओं ने उठाया सामाजिक सवाल
आज़ादी के समय किए वादे भूले? वक्फ बिल पर नीतीश कुमार को प्रशांत किशोर ने घेरा, इतिहास में जाएगा दोष!
संसद में हंसी-ठिठोली: अखिलेश का तंज, अमित शाह का मजेदार जवाब
विकेट लेकर चालान काटा, फिर पंजाब ने दिया करारा जवाब! कौन हैं दिग्वेश राठी?
वक्फ संशोधन विधेयक पर बवाल: यूपी में पुलिस की छुट्टियां रद्द, अखिलेश का कड़ा विरोध
अखिलेश के सवाल पर अमित शाह का मजेदार जवाब, लोकसभा में लगे ठहाके!