जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने वक्फ बिल को लेकर बीजेपी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. किशोर ने कहा कि सरकार द्वारा वक्फ बिल को लोकसभा में पेश करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इसे हिंदू या मुसलमानों के खिलाफ नहीं देखते. बल्कि, उनका मानना है कि यह देश के संस्थापकों द्वारा किए गए वादों से भटकना है. उनका कहना है कि यदि किसी कानून से कोई वर्ग प्रभावित हो रहा है, तो उसे विश्वास में लेना चाहिए.
किशोर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वक्फ बिल से मुसलमानों का एक बड़ा तबका खतरे में महसूस कर रहा है. उन्हें लगता है कि सरकार जल्दबाजी में पोलराइजेशन की राजनीति के तहत यह कानून बना रही है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए किशोर ने कहा कि उन्हें वक्फ की जमीन से कितना मतलब है, यह वे नहीं जानते, लेकिन उन्हें हिंदू-मुस्लिम मुद्दा बनाए रखने में दिलचस्पी है.
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नहीं बख्शा. किशोर ने कहा कि सरकार लोकसभा में बहुमत में नहीं है, और नीतीश कुमार जैसे नेताओं की मदद से ही यह कानून बना पा रही है. अगर नीतीश कुमार जैसे नेता इस बिल के खिलाफ वोट दें, तो यह कानून पास नहीं हो सकता.
किशोर ने नीतीश कुमार पर बरसते हुए कहा कि बीजेपी मुसलमानों को अपना वोटर नहीं मानती, लेकिन नीतीश कुमार जैसे लोग, जो मुसलमानों को अपना हितैषी बताते हैं, उन्हें इस बात की चिंता करनी चाहिए कि क्या वे वक्फ कानून के पक्ष में वोट देकर दोमुहां चरित्र नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब इस कानून का इतिहास लिखा जाएगा, तो इसका दोष बीजेपी से ज्यादा नीतीश कुमार के सिर पर होगा.
किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार का यह पुराना तरीका है. उन्होंने पहले भी सीएए-एनआरसी के पक्ष में वोट दिया था, जबकि वे सार्वजनिक रूप से इसका विरोध कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हर वर्ग को साधने और बेवकूफ बनाने की पुरानी नीति अपनाते रहे हैं, लेकिन अब लोग उनके इस चरित्र से ऊब चुके हैं.
#WATCH | Patna, Bihar: On Waqf Amendment Bill, Jan Suraaj party Founder Prashant Kishor says, It is unfortunate. I don t see this as against Muslims or against Hindus...If you deviate from the commitments and assurances that our founding fathers gave to different sections of… pic.twitter.com/RL7P2mRKBW
— ANI (@ANI) April 1, 2025
₹500 के लिए आंटी का ऐसा झूठ, देखकर दंग रह जाएंगे आप!
वक्फ बिल पर हंगामा: ओवैसी ने संसद में फाड़ी बिल की कॉपी, बताया मुसलमानों को जलील करने की साजिश
गुजरात के जामनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट सुरक्षित, दूसरे की तलाश जारी
कोहली को गेंद डालने से पहले सिराज हुए भावुक, दौड़ते हुए अचानक रुके!
वक्फ बिल पर अमित शाह का स्पष्टीकरण: गैर-मुस्लिमों की भागीदारी की अफवाहों का खंडन
25 साल से खुद अध्यक्ष, BJP अध्यक्ष का चुनाव क्यों नहीं? अखिलेश का तंज, शाह का करारा जवाब
आपके वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा: अमित शाह का स्पष्टीकरण
राजस्थान के दो राष्ट्रीय राजमार्ग बनेंगे फोरलेन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
RCB से बाहर किए जाने पर सिराज का धमाका! बेंगलुरु के दो बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड, देखें वीडियो
वक्फ बिल लोकसभा में पारित, राज्यसभा में आज होगा पेश!