सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा मेवाड़ के शासक राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान की कड़ी आलोचना हो रही है. इस मामले में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, “नाम राम रखा है पर मर्यादा तुझे नहीं भाती, राणा को अपमानित करके लज्जा भी नहीं आती.”
उन्होंने आगे कहा, हम राणा सांगा के वंशज, गद्दारों की औलाद नहीं. लेकिन तेरा खून जिहादी, इसमें अब तनिक विवाद नहीं...एक हाथ नहीं, एक आंख नहीं, 84 घाव लगे तन में लेकिन क्षत्रिय राणा सांग डटे रहे रण में.
अनुराग ठाकुर ने औरंगजेब विवाद पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि औरंगजेब को सम्मान देने वाले सेक्युलर मैदान में कूद पड़े हैं. आक्रांताओं के सम्मान में होड़ लगी है. जिस आक्रांता ने देश के बहुसंख्यकों पर अनगिनत अत्याचार किए, उनके नाम पर देश की सड़कों के नाम रखे गए. औरंगजेब की कब्र को राष्ट्रीय स्मारक बनाने का दर्जा भी दिया गया. टैक्स पेयर्स के पैसे से औरंगजेब की कब्र पर 24 घंटे अगरबत्तियां जलाने का काम किया जाता है.
अनुराग ठाकुर ने राणा सांगा को पूरे देश का शिरोमणि बताया. उन्होंने कहा कि राणा सांगा राजस्थान के ही नहीं, पूरे देश के शिरोमणि थे. जिनके शरीर पर अस्सी घाव थे, आंख से लेकर हाथ तक चला गया था, इसके बाद भी देश के लिए मिटने के लिए तैयार रहते थे.
30 मार्च को देहरादून के हिमालयन कल्चरल सेंटर में हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर उत्कर्ष दून मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ये बातें कहीं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज हम इतिहास के उस मोड़ पर खड़े हैं जहां विश्व नेतृत्व के लिए भारत की ओर देख रहा है. हमें हजार साल आगे के भारत की दिशा तय करनी है और यह काम युवाओं को करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और विरासत के सामंजस्य की नीति के चलते पूरे विश्व में भारत के युवा भारत की संस्कृति की पहचान बन रहे हैं और हम ब्रांड भारत के उस निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं जहाँ से हमारा सुनहरा और उज्ज्वल भविष्य दिख रहा है.
*हम राणा सांगा के वंशज, गद्दारों की औलाद नहीं।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 30, 2025
लेकिन तेरा खून जिहादी, इसमें अब तनिक विवाद नहीं।। pic.twitter.com/Q6yEY5LxSx
पुलिस को बंधक बनाकर पीटने वालों की निकली परेड, IPS ने संभाली कमान
RCB के कप्तान रजत पाटीदार पर खेल भावना के उल्लंघन का आरोप, विराट कोहली के दोस्त को मारा धक्का, वीडियो वायरल
पीएम मोदी की थाईलैंड और श्रीलंका यात्रा शुरू, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन पर सबकी निगाहें
ओवैसी का हंगामा: लोकसभा में वक्फ विधेयक को फाड़ा, बताया मुस्लिमों के साथ अन्याय
विराट कोहली के चक्कर में अरशद वारसी ट्रोल! फैंस ने दिखाया अनोखा गुस्सा
क्या धमकाना चाहते हो भाई... यह संसद का कानून है, सबको स्वीकार करना ही होगा: अमित शाह
महाराष्ट्र में भूकंप से डोली धरती, सोलापुर में महसूस हुए झटके
सिकंदर छोड़, 900-600 करोड़ी फिल्मों पर ध्यान दें: सलमान खान के प्रशंसकों की गुहार
गुजरात में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, जगुआर के टुकड़े-टुकड़े, धुआं
वक्फ बिल पर मुस्लिम समाज में बंटी राय: भोपाल में जश्न, लखनऊ में हाई अलर्ट!