बांग्लादेश और भारत के बीच तनाव बढ़ रहा है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस 26 मार्च से 29 मार्च 2025 तक चीन दौरे पर थे. बीजिंग में यूनुस ने चीन को अपना नया साझेदार दिखाने का प्रयास किया. उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और बांग्लादेश में तकनीकी और आर्थिक विकास पर चर्चा की. यूनुस ने इस दौरे को सफल बताया है.
यूनुस के चीन दौरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूर्वोत्तर भारत को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं. इस वीडियो में वह बंगाल की खाड़ी में चीन को आमंत्रित करते दिख रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि वह चीन को नॉर्थईस्ट इंडिया की ओर बुला रहे हैं.
उन्होंने कहा, भारत के 7 राज्य, उत्तर पूर्व भारत के 7 राज्य, जिन्हें सेवन सिस्टर्स भी कहा जाता है, लैंड लॉक्ड हैं. उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है. हम उस इलाके में समुद्र के एकमात्र संरक्षक हैं. यहां एक बड़ा अवसर है. चीन यहां अर्थव्यवस्था का विस्तार कर सकता है, उत्पादन कर सकता है और चीजों को बेच सकता है.
यूनुस के इस बयान पर भारतीयों ने नाराजगी जताई है. एक यूजर ने लिखा, यूनुस का समय समाप्त होने वाला है, बस देखते जाओ. एक अन्य यूजर ने लिखा, बांग्लादेश वही कर रहा है, जैसा उसके मास्टर ने कहा है.
यह बयान भारत के चिकंस नेक की ओर इशारा करता प्रतीत होता है. पूर्वोत्तर भारत का यह क्षेत्र भारत के लिए हमेशा संवेदनशील रहा है, और चीन की नजर हमेशा चिकंस नेक पर रही है.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी कॉरिडोर को भारत का चिकंस नेक कहा जाता है. यह मुख्य भारत को नॉर्थ ईस्ट से जोड़ता है और देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और कनेक्टिविटी के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है.
चिकंस नेक भारत के पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश को भारत की मुख्य भूमि से जोड़ता है. इसके उत्तर में भूटान, पश्चिम में नेपाल और दक्षिण में बांग्लादेश स्थित है. ऐसे में बांग्लादेश के कारण यह क्षेत्र और भी संवेदनशील हो जाता है. इस क्षेत्र में किसी भी तरह का समझौता पूर्वोत्तर भारत को मुख्य भारत से अलग कर सकता है. यूनुस का बीजिंग में दिया गया बयान संकेत देता है कि वह चीन के साथ कुछ इस तरह का समझौता करने की तैयारी कर रहे हैं.
This is disturbing
— Abhishek (@AbhishBanerj) March 31, 2025
Mohd Yunus says in Beijing that 7 states of India s north east have no sea access
Bangladesh is the guardian of the sea and invites China to make this area an extension
The so called democratic uprising in Bangladesh was always an attack against India pic.twitter.com/EoEQIIS8Gp
वक्फ बिल पर लोकसभा में घमासान: अखिलेश-शाह में तीखी नोंकझोंक
ब्रेकिंग: क्या यशस्वी जायसवाल ने IPL बीच में छोड़ी? जानिए पूरा सच
ठुकरा के मेरा प्यार, इंतकाम देखेगी : सिराज की घातक गेंदबाजी, RCB का बना मज़ाक, मीम्स की बाढ़!
वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं, मोदी नहीं पसंद तो काम देखें: ललन सिंह का बड़ा बयान
लोकसभा में हंसी-मजाक: अखिलेश के तंज पर अमित शाह ने गिनाई 25 साल की गारंटी !
बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार: कहीं मूर्तियाँ जलाईं, कहीं दुकानें लूटीं, कहीं परिवार बिस्तर में छिपने को मजबूर!
क्या दृष्टि IAS बिक रहा है? करोड़ों की बोली और अफवाहों का सच
वक्फ बिल: मुसलमानों के हित में होगा, अजमेर दरगाह के सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती का बड़ा बयान
गुजरात में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, जगुआर के टुकड़े-टुकड़े, धुआं
किडनी ले लो, लीवर ले लो, आँखें ले लो! कर्ज में डूबे किसान ने लगाई अपने शरीर की दुकान