नोएडा के सेक्टर-94 स्थित चरखा गोलचक्कर के पास एक तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे श्रमिकों को टक्कर मार दी। इस घटना में दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल, उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और कार को भी जब्त कर लिया है। हालांकि, घायलों के परिजनों ने अभी तक सेक्टर-126 थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग नोएडा पुलिस से कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, कार चला रहा 23 वर्षीय दीपक कुमार राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है और गाड़ियों की खरीद-बिक्री का ब्रोकर है। वह एक ग्राहक के लिए लैंबोर्गिनी खरीदने जा रहा था और टेस्ट ड्राइव के दौरान यह हादसा हुआ।
दीपक ने पुलिस को बताया कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उसने श्रमिकों को टक्कर मार दी।
जिस लैंबोर्गिनी से हादसा हुआ है, उसकी भारत में कीमत चार करोड़ रुपये से नौ करोड़ रुपये तक है। घटना के बाद कार चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घायल मजदूरों की पहचान झारखंड निवासी रंभू और डीजैन रविदास के रूप में हुई है। दोनों के परिवारों को घटना की सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
पुलिस के अनुसार, सेक्टर 94 स्थित एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास फुटपाथ पर चार श्रमिक बैठे हुए थे, तभी श्मशान घाट की ओर से तेज रफ्तार लाल रंग की लैंबोर्गिनी आई। कार डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकराने के बाद दो श्रमिकों को अपनी चपेट में ले लिया। एक श्रमिक नाले में गिर गया, जबकि दूसरा सड़क पर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के बाद कार डिवाइडर पर चढ़ी हुई है और चालक अंदर बैठा है। एक व्यक्ति गेट खुलवाकर चालक से पूछता है कि हादसे में कितने लोग मरे हैं, जिस पर चालक कहता है कि उसे किसी के मरने की जानकारी नहीं है। वीडियो में चालक रेस के लिए एक्सीलेटर बढ़ाने की बात भी कबूल करता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
*#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: Two people were injured after being hit by a Lamborghini car near Sector 94 roundabout in Sector-126 police station area. The car is registered in the name of Mridul and was being driven by Deepak. The driver, Deepak, a resident of Ajmer, has been… pic.twitter.com/kIHKb8Iuuq
— ANI (@ANI) March 30, 2025
2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे विराट कोहली, बड़ा ऐलान!
बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, स्लैब ढहा, 18 की मौत
IPL 2025: अश्विनी कुमार के प्रदर्शन से गदगद हार्दिक पांड्या, बताया किसने की इस गेंदबाज की खोज
उड़ते विमान पर बत्तख! वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
लोको पायलट बना गेटमैन! वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
अक्षरा सिंह का विवादित बयान: हम तो तुम्हें कुत्ता ही समझते हैं, दम है तो सामने आओ
वक्फ बिल पर विवाद: दरगाह प्रमुख के समर्थन पर ओवैसी ने उठाए सवाल
मैं यहां चुनाव जीतने या हारने नहीं आया... पंजाब में केजरीवाल का बड़ा ऐलान!
तारों के जंजाल में कैद धरती: रातों-रात रील्स देखना पड़ रहा है भारी!
वक्फ संशोधन विधेयक: करोड़ों मुसलमानों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करेगा - मोहसिन रजा