भोजपुर, 1 अप्रैल 2025: बिहार के आरा में आयोजित एक कार्यक्रम में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने दर्शकों को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। अक्षरा सिंह ने कहा, हम तो तुम्हें कुत्ता ही समझते हैं, दम है तो सामने से आकर बात करो।
यह घटना बखोरापुर में हिन्दू नव वर्ष के कार्यक्रम के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि अक्षरा सिंह दर्शकों की किसी बात पर नाराज़ हो गईं, जिसके बाद उन्होंने मंच से यह बयान दिया।
बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव में उद्योगपति अजय सिंह द्वारा हिन्दू नववर्ष मनाया जा रहा था। इस कार्यक्रम में अक्षरा सिंह समेत कई कलाकारों को आमंत्रित किया गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान दर्शकों में से किसी ने हूटिंग की या पवन सिंह को लेकर कोई टिप्पणी की, जिसके बाद अक्षरा सिंह आपा खो बैठीं। उन्होंने गाना गा रहे साथी कलाकार का माइक रुकवा दिया और दर्शकों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो आगे आएं।
अक्षरा सिंह ने यह भी कहा कि वह शेरनी हैं और डरने वालों में से नहीं हैं, और दर्शकों को कुत्ता कहने से भी नहीं हिचकिचाएंगी। देर रात हुए इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
कुछ लोग कह रहे हैं कि अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के गांव में आकर भोजपुरिया लोगों को गाली दी है, तो कुछ सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि चित्तौड़गढ़ में आकर राजपूतों को गाली देकर चली गई।
गौरतलब है कि बखोरापुर गांव में पहले भी कई बड़े कलाकार देवी जागरण और अन्य कार्यक्रम कर चुके हैं, लेकिन इस तरह की गाली-गलौज खुलेआम मंच से पहले कभी नहीं हुई थी।
हालांकि भोजपुर जिले में पहली बार धूमधाम से हिन्दू नव वर्ष मनाया जा रहा है, जिसकी सराहना हो रही है, लेकिन अक्षरा सिंह के बयान की सोशल मीडिया से लेकर चौक-चौराहों तक आलोचना की जा रही है।
अक्षरा सिंह के शब्दों पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिसमें कुछ लोग उनके समर्थन में हैं तो कुछ विरोध में। फिलहाल इस घटना ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक नई बहस छेड़ दी है।
*पवन सिंह के गांव पहुंचीं अक्षरा सिंह, बोलीं – हम तुम्हें कुत्ता ही समझते हैं, अगर दम है तो सामने आकर बोलो। क्योंकि पीछे से तो सिर्फ कुत्ते भौंकते हैं, और उन्हीं कुत्तों में हम तुम्हारी गिनती करते हैं। #PawanSingh #AksharaSingh #Bhojpuri #BhojpuriCinema #ViralVideo… pic.twitter.com/4Nkkx5qydo
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) April 1, 2025
सड़क पर प्यार का इज़हार: लड़के ने लड़की को गोद में उठाया, फिर ऊपर से आई आवाज़ और...
वक्फ के खौफ से भारत को चाहिए आज़ादी: अनुराग ठाकुर का लोकसभा में दो टूक जवाब
मराठी न जानने पर चौकीदार को थप्पड़, राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं का हंगामा
ऋषभ पंत के ज़ख्मों पर पंजाबी तड़का , लखनऊ के कप्तान छिपाते फिर रहे होंगे मुंह
वक्फ बिल: मुसलमानों के खिलाफ नहीं, उनके कल्याण के लिए - अंद्राबी का दावा
गर्लफ्रेंड के लिए सड़क पर डबल अटैक : अंबेडकरनगर में दोस्तों का खूनी संघर्ष, दर्शक बने लोग
पंजाब से हार के बाद पंत पर बरसे गोयनका, फैंस को आई केएल राहुल की याद!
गुजरात में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, जगुआर के टुकड़े-टुकड़े, धुआं
RCB के कप्तान रजत पाटीदार पर खेल भावना के उल्लंघन का आरोप, विराट कोहली के दोस्त को मारा धक्का, वीडियो वायरल
वक्फ संशोधन बिल: सरकार धर्म में दखल दे रही है, ये संविधान विरोधी है - लोकसभा में गौरव गोगोई