सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ा बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह की जगह जीशान अंसारी को प्लेइंग-11 में शामिल किया. पैट कमिंस का यह फैसला कई लोगों को चौंका गया था.
विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में जीशान ने अपने कप्तान के भरोसे को सही साबित किया और शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट साउथ अफ्रीका के दिग्गज फाफ डुप्लेसिस को आउट करके लिया. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैकगर्क और भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को भी पवेलियन भेजा. जीशान ने अपने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. हालांकि, सनराइजर्स को इस मैच में दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
जीशान अंसारी एक लेग स्पिनर हैं और आईपीएल से पहले उन्होंने सीनियर लेवल पर सिर्फ एक T20 मैच खेला था, जिसमें उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए 5 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 विकेट लिए हैं.
अंसारी 2016 अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जहां टीम उपविजेता रही थी. उनके परिवार में कुल 19 सदस्य हैं. उनके पिता एक दर्जी हैं, जिन्होंने कपड़े सिलकर अपने बेटे के सपने को पूरा करने में मदद की.
पिछले साल यूपी टी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स का प्रतिनिधित्व करते हुए जीशान ने 24 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी. वह ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न को अपना आदर्श मानते हैं और सनराइजर्स हैदराबाद में महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन से सीख रहे हैं. सनराइजर्स ने उन्हें पिछले साल नवंबर में मेगा ऑक्शन के दौरान 40 लाख रुपये में खरीदा था.
*Mulder with a WOW Moment 👏pic.twitter.com/IC0X9nvQQI
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 30, 2025
पता नहीं गरीब लोग कितनी देर ऊपर रहेंगे... सहवाग ने RCB पर कसा तंज!
सनी देओल का खुलासा: जाट किसानों की आवाज, गदर 2 का दक्षिण में रिलीज न होना सवाल
वक्फ बिल को किसी भी कीमत पर रोकिए: मुस्लिम संगठन की सांसदों से अंतिम गुहार
बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का दौरा: क्या नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री चेहरा?
सूर्यकुमार यादव ने टी20 में रचा इतिहास, बने 8000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय!
नोएडा के अट्टा मार्केट में भीषण आग, जान बचाने के लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से कूदे लोग!
आरसीबी बनाम गुजरात: होम ग्राउंड पर इन ग्यारह खिलाड़ियों पर आरसीबी का दांव, ऐसी होगी गुजरात की प्लेइंग 11
कटने जा रहीं मुर्गियों के लिए मसीहा बने अनंत अंबानी, सबको खरीदा
नोएडा में कृष्णा प्लाजा में भीषण आग, रस्सी के सहारे उतरे लोग!
पंजाब: पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद, 2018 रेप केस में मोहाली कोर्ट का फैसला