उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को गद्दार कहे जाने पर विवाद गहरा गया है।
इस बयान के बाद, हिंदू नेता सचिन सिरोही ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रामजी लाल सुमन की जीभ काटने वाले को ₹1 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की है।
सिरोही पहले भी विवादित घोषणाएं कर चुके हैं। उन्होंने पूर्व में मेरठ के नवाब अबू मोहम्मद खान के मकबरे को तोड़ने वाले को ₹5 लाख और औरंगजेब की कब्र तोड़ने वाले को ₹10 लाख का इनाम देने का ऐलान किया था।
हालांकि, सचिन सिरोही के इस तरह के बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि वे इतना पैसा कहां से लाते हैं। एक यूजर ने यहां तक कहा कि आयकर विभाग को उनके फाइनेंसर का पता लगाना चाहिए।
सचिन सिरोही पहले भी जेल जा चुके हैं। हाल ही में, दिल्ली के जंतर मंतर पर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के समर्थन में उन्होंने और उनके सहयोगियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें और उनके दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया था।
पूरा मामला रामजी लाल सुमन के एक वीडियो से शुरू हुआ। इसमें वह राणा सांगा को गद्दार बताते हुए दावा करते हैं कि उन्होंने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को आमंत्रित किया था। इस बयान पर भारी विरोध हो रहा है और लोग रामजी लाल सुमन से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।
सुमन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे इस जन्म में माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आग के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, जिससे विवाद और बढ़ गया है।
*रामजीलाल सुमन की जीभ काटने पर ₹10000000 का इनाम!
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 30, 2025
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की जीभ काटने वाले के लिए #मेरठ के सचिन सिरोही ने ₹10000000 के इनाम का ऐलान किया है
सचिन सिरोही इससे पहले मेरठ के नवाब रहे अबू मोहम्मद खान का मकबरा तोड़ने वाले को ₹5000000 का ऐलान कर चुके… pic.twitter.com/YMaEM9pTkw
कुएं में गिरी बिल्ली, बंदर ने जान पर खेलकर बचाया!
छोटी बच्ची का कमाल: अकेले खींची अपने से चार गुना बड़ी मछली, देखकर दंग रह गए लोग!
अनंत अंबानी का दिल छू लेने वाला कदम: बूचड़खाने जा रही मुर्गियों को बचाया!
अक्षरा सिंह का विवादित बयान: हम तो तुम्हें कुत्ता ही समझते हैं, दम है तो सामने आओ
चालान काटने आए पुलिसकर्मी ने मांगी माफी, जब खुली खुद की पोल!
अनुपमा के सामने खुलेगा प्रेम का राज़! नशे में छलकेगा सच्चाई का प्याला
बरेली में ईद के बाद खूनखराबा: सपा समर्थकों के बीच पुरानी रंजिश ने लिया हिंसक रूप
अंतरिक्ष से हिमालय: सुनीता विलियम्स ने बताया भारत का दिल छू लेने वाला नज़ारा
UCC लागू: मामू-फूफी की बेटी से निकाह कैसे होगा? मौलानाओं का विरोध!
तारों के जंजाल में कैद धरती: रातों-रात रील्स देखना पड़ रहा है भारी!