नागपुर में 17 फरवरी को महाल इलाके में हुई हिंसा के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। हिंसा के दौरान कुछ महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद एफआईआर भी दर्ज की गई थी।
गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, एक आरोपी ने आरसीपी दस्ते की एक ऑन ड्यूटी महिला पुलिस अधिकारी की वर्दी और शरीर को अनुचित तरीके से छुआ। आरोपी ने कुछ महिला पुलिसकर्मियों के साथ अश्लील इशारे भी किए और बदसलूकी भी की।
हालांकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर पथराव किए गए, लेकिन किसी भी महिला कर्मी से छेड़छाड़ नहीं की गई।
सीएम फडणवीस ने कहा कि उन्होंने नागपुर सीपी रवींद्र सिंघल से इस मामले की पूरी जानकारी ली है और छेड़छाड़ वाली कोई बात सामने नहीं आई है। उन्होंने इसे मीडिया द्वारा फैलाई गई अफवाह बताया।
एफआईआर में बीएनएस की धारा 74 (शील भंग), 76 (कपड़ें उतारने की कोशिश) और 79 (अश्लील इशारे और गाली-गलौज) के तहत मामला दर्ज किया गया था। ऐसे में सीएम फडणवीस के इनकार से सवाल उठता है कि क्या एफआईआर झूठी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नाम न बताने की शर्त पर एक महिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी, लेकिन उन्हें अनुचित व्यवहार और गाली-गलौज का भी सामना करना पड़ा। उनका कहना है कि प्रशासन को उनकी सुरक्षा करनी चाहिए, लेकिन प्रशासन कह रहा है कि कुछ हुआ ही नहीं।
सीएम फडणवीस के इस बयान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जब नागपुर हिंसा के दौरान इस मामले पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है तो सीएम इस मामले को कैसे नकार सकते हैं?
क्या नागपुर हिंसा के दौरान ये बात छिपाई जा रही है या फिर एफआईआर झूठी थी? क्या फहीम खान पर लगे आरोपों को कम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है? या फिर पुलिस का नाम खराब होने का डर सरकार को सता रहा है? ऐसे कई सवाल सामने आ रहे हैं।
*नागपुर घटना के दंगाइयों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 22, 2025
जब तक आखिरी दंगाई को पकड़ा नहीं जाता तब तक ये कार्रवाई चलती रहेगी। जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी...
(पत्रकार परिषद | नागपुर | 22-3-2025)@NagpurPolice @nagpurcp#Maharashtra #Nagpur #NagpurViolence pic.twitter.com/qfLnVz2ysU
अंतरिक्ष से भारत: सुनीता विलियम्स ने बताया कैसा दिखता है हमारा देश
अनंत अंबानी का दिल छू लेने वाला कदम: बूचड़खाने जा रही मुर्गियों को बचाया!
एल2 एम्पुरान ने रचा इतिहास: सबसे तेज 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली मलयालम फिल्म!
IPL 2025: अश्विनी कुमार के प्रदर्शन से गदगद हार्दिक पांड्या, बताया किसने की इस गेंदबाज की खोज
रिंकू सिंह ने तोड़ी उम्मीदें, सुहाना खान का टूटा दिल!
सलकनपुर मंदिर में लापरवाही: रोपवे की छत पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करते दो युवक!
गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 13 मजदूरों की दर्दनाक मौत
मध्य प्रदेश के 19 पवित्र स्थलों पर कल से पूर्ण शराबबंदी!
सिकंदर का धमाका! ईद पर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 1200 करोड़ी फिल्म भी पीछे!
इसका जिम्मेदार मैं हूं... 9 महीने तक अंतरिक्ष में क्यों फंसे रहे सुनीता विलियम्स और विल्मोर? एस्ट्रोनॉट का बड़ा खुलासा